11 वर्षों से चोरी के प्रकरण में फरार ईनामी फरार स्थायी वांरटी को किया गिरफ्तार….
छिदंवाडा (चौथा स्तंभ) जिले के थाना परासिया अंतर्गत मारपीट के प्रकरण में 11 वर्षो पुराने 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी सागर पिता गिरजाप्रसाद दुबे उम्र 38 वर्ष निवासी सुभाष कालोनी शिवपुरी (रावनवाडा) को स्थायी फरार वारंटी को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिले से विशेष टीम गठित कर माननीय न्यायालयो द्वारा जारी स्थायी / गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ कर न्यायालय में पेश करने हेतु निर्देशित किया गया है!इसी परिपेक्ष्य में आज वारंटी की तामीली में सफलता हाथ लगी है
इनकी रही मुख्य भूमिका..
स्पेशल धरपकड़ पुलिस टीम से उप निरीक्षक चेतन मर्सकोले, स.उ.नि नितेश ठाकुर, प्रधान आर रविन्द्र ठाकुर, श्याम ठाकरे, साइबर सेल नितिन सिंह, महिला आरक्षक शैलकुमारी की अहम भूमिका रही

