मप्र विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने छिन्दवाड़ा के आदिवासी भाइयों की जमीन का मुद्दा उठाया:-

Chautha Sthambh

कांग्रेस कार्यालय में बड़ादेव पूजन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ…

बड़ादेव के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलि व माल्यार्पण कर गरजे नेता प्रतिपक्ष

छिन्दवाड़ा(चौथा स्तंभ)
मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार एवं कांग्रेस आदिवासी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामू टेकाम का कांग्रेस ने जगह-जगह भव्य व गर्मजोशी से स्वागत किया। राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय के सामने जोरदार आतिशबाजी, ढोल, गाजे व बजों के साथ समस्त कांग्रेसजन ने पुष्प गुच्छ व पुष्पहार से श्री सिंघार व श्री टेकाम का स्वागत किया। मप्र कांग्रेस आदिवासी विकास परिषद के तत्वावधान में राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ादेव के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के पश्चात गोंडी रीति-रिवाज व सुमरनी व संगीतमय गोंडी गीतों के साथ हुआ।

मप्र आदिवासी विकास परिषद की आयोजित बैठक व सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ की कर्मभूमि है जहां हमेशा ही आदिवासी भाइयों के मान व सम्मान को केन्द्र बिन्दु में रखा गया है। माननीय कमलनाथ जी एवं नकुलनाथ जी ने कांग्रेस संगठन से लेकर आम चुनाव में भी आदिवासी भाइयों की भागीदारी बराबर रखी है। श्री सिंघार ने अपने सारगर्भित उदबोधन में आगे कहा कि समाज से बड़ा कोई नहीं है। समाज से ही राजनेता व अधिकारी बनता है, किन्तु पद पाते ही व्यक्ति स्वयं के विकास में जुट जाता है और समाज को भूल जाता है, इसीलिये समाज को चाहिए की वह इन पर लगाम लगाकर रखे।

छिन्दवाड़ा के आदिवासी भाइयों की जमीन का मुद्दा उठाया जाएगा:-

श्री उमंग सिंघार ने कहा कि सूरज, जल, जंगल, जमीन और फसल को पूजने वाला आदिवासी है। मैं इस मंच से विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनते ही छिन्दवाड़ा में आदिवासी भाइयों की जमीन कन्वर्ट मामले की जांच प्रारंभ की जाएगी। इसमें दोषी पाए जाने वाले नेता व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *