Chautha Sthambh

भगवान बलराम जन्मोत्सव एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना कार्यक्रम….

कलेक्टर श्री सिंह के हस्ते 15 हितग्राही कृषकों को सुपर सीडर यंत्र के क्रय करने के लिये क्रय स्वीकृति प्रमाण पत्र किये गये वितरित…

छिन्‍दवाड़ा (चौथा स्तंभ )भगवान बलराम जन्मोत्सव एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि का हस्तांतरण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा मंडला जिले से किया गया, जिसका सीधा प्रसारण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर छिंदवाड़ाकलेक्टर की उपस्थिति में जिले के किसानों को सम्मिलित किया गया।

 जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ  भगवान बलराम एवं हल का पूजन अर्चन कर किया गया। इसके बाद किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषि यंत्रों की लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों के द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में सुपर सीडर, पावर वीडर, रीपर कम्बांडर आदि यंत्रो को प्रदर्शित किया गया।  कलेक्टर  द्वारा 15 हितग्राही कृषकों को सुपर सीडर यंत्र के क्रय करने के लिये क्रय स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

  मुख्य कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारतीय किसान संघ के श्री मेरसिंह के द्वारा भगवान बलराम के जीवन चरित्र एवं कृषि में हल की उपयोगिता के बारे में कृषकों को अवगत कराया गया। श्री संजय सक्सेना द्वारा बलराम जयंती के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कृषि के क्षेत्र में जिले की उपलब्धियों से अवगत कराया गया, जिसमे नरवाई प्रबंधन के साथ-साथ प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, जिले में यूरिया के संतुलित उपयोग के लिये किसान भाईयों से अनुरोध किया गया। जिले में मक्के की फसल में संतुलित उर्वरक प्रबंधन करने के लिये अनुरोध किया गया तथा जिले के कृषकों को प्राकृतिक खेती को बढावा देने के लिये प्रोत्साहित किया गया जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के अमले द्वारा नरवाई प्रबंधन के क्षेत्र में किये गये कार्यो की प्रशंसा की गई।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *