उमंग सिंधार ने कहा हम आदिवासी है हिन्दू नही है..
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार को छिंदवाड़ा में अपने अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे जंहा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय में मप्र आदिवासी विकास परिषद की बैठक व सम्मान समारोह में शामिल हुए…
.इस दौरान बैठक व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उमंग सिंघार ने ऐसा बयान दे दिया कि जो आगामी समय मे राजनैतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बिंदु बन सकता है…दरअसल उमंग सिंघार ने आदिवासी समाज को एकजुट रहने की बात कहते हुए कहा कि “किसी समाज को सम्मान देना बुरी बात नही,बहुत सालों पहले जो वर्ण व्यवस्था बनाई गई उसमे क्या स्थिति रही,क्या मनुवाद रहा ये आप सब जानते हैं..हम प्रकृति पूजक हैं और मैं तो कहता हूँ गर्व से कहो हम आदिवासी हैं,हम हिन्दू नही हैं,ये बात मैं कई सालों से कह रहा और वो सबरी थी जिसने राम को जूठे बैर खिलाये थे वो भी आदिवासी ही थी।