चौरई में तेज हवाओं के साथ बारिश, मक्के की फसल को भरी नुकसान…?
चौरई क्षेत्र के कई गांव में मक्का फसल खराब…किसान फिर चिंतित…?
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) जिलें के चौरई क्षेत्र के किसानों के सामने एक बार फिर मुश्किलों बढ़ गई है क्षेत्र में हो रही बारिश ओर तेज हवाओं के कारण मक्का की फसल खराब हो रही है, चौरई क्षेत्र के कई गांव की स्थिति खराब है, जंहा किसानों की फसल खराब हो गई है

चौरई तहसील के इन गांव में भारी नुकसान…
चौरई क्षेत्र के बीझावाडा, पिपरिया, हरनभटा, परासिया में बारिश और तेज हवा से जमीन पर बिछ गई है,चौरई तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं से मक्के की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है। 19और 20 तारीख को हुई बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है, मक्का फसल जमीन में बिछ गई है…
किसान ने बताया कि मक्के की फसल को इससे गंभीर नुकसान हो रहा है। तेज हवाओं के कारण मक्के के पौधे गिर रहे हैं।
मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर रखा था। रात से जारी हल्की बारिश धीमी गति से हो रही है। किसानों का कहना है कि इस मौसमी परिस्थिति से उनकी फसल को काफी नुकसान हुआ है। वे इस स्थिति से काफी चिंतित हैं।