संदिग्ध हालत में तीन गायों की मौत के मामले में आरोपी पर मामला दर्ज…
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज कराई…
टीकमगढ़ ( चौथा स्तंभ )पलेरा थाने के नजदीक बैडरी ग्राम पंचायत में संदिग्ध हालात में तीन गायों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पलेरा से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बैडरी गांव के खेतों में अलग-अलग दूरी पर तीन गे मृत अवस्था में पड़ी होने की सूचना बजरंग दल को मिली सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह बैडरी गांव पहुंचे जहां पर खेतों में अलग-अलग दूरी पर तीन गाये मृत अवस्था में दिखाई दी इसके बाद बजरंग दल के द्वारा बिटनरी विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया और जांच करवाई गई इसके बाद बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पलेरा पुलिस थाने पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम एक शिकायत आवेदन पत्र दिया गया

जिसमें उल्लेख किया गया है कि बैडरी गांव के पप्पू चढार के द्वारा गायों को अपने खेत पर यूरिया घोलकर पिलाया गया जिससे तीन गायों की मौत हो गई है बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उक्त दोषियों पर पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की गई थी..

इसके बाद आज पलेरा थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनी मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी पप्पू चढ़ार के खिलाफ धारा 325 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनी सराहना की है जिसमें राजेंद्र राय, सोनू रैकवार,राज चौरसिया, शान सिंह यादव ,राज परिहार, तमाम बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे