विकासखंड सौंसर के दो प्राथमिक शिक्षक व विकासखंड परासिया के एक सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित…..

Chautha Sthambh

छिन्‍दवाड़ा (चौथा स्तंभ ) जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल द्वारा विकासखंड सौंसर के दो प्राथमिक शिक्षक श्री वासुदेव उईके व श्री विजय शेंडें एवं विकासखंड परासिया के एक सहायक शिक्षक श्री मनीष मिश्रा को कार्य के प्रति लापरवाही, अनियमितता एवं बार-बार अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

    जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि शिकायत की जांच में प्राथमिक शिक्षक श्री वासुदेव उईके द्वारा विकासखंड सौंसर के शासकीय प्राथमिक शाला मोगरा में 14 सितंबर 2024 को पदभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय में उपस्थिति अनियमित पाई गई। श्री उईके का अधिकांश समय शाला से अनुपस्थित रहने, शाला में अध्यापन कार्य नहीं कराये जाने, शाला में पूर्ण समय उपस्थित नहीं रहने, बच्चों एवं संस्था प्रमुख के साथ व्यवहार ठीक नहीं होने के कारण शासकीय प्राथमिक शाला मोगरा, संकुल घोटी, विकासखण्ड सौंसर के प्राथमिक शिक्षक श्री वासुदेव उईके को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाकर, मुख्यालय, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, पांढुर्णा नियत किया गया है।

    विकासखंड सौंसर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधराखेड़ी की शिकायत की जांच में पाया गया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधराखेड़ी के प्राथमिक शिक्षक विज्ञान श्री विजय शेंडे पूर्ण समय शाला में उपस्थित नहीं रहते है, बिना अनुमति के शाला से चले जाते है, अनाधिकृत रूप से उपस्थिति रजिस्टर में अनावश्यक प्रविष्टियां दर्ज करते है, इस संबंध में पूछे जाने पर प्राचार्य से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हैं। प्राथमिक शिक्षक श्री विजय शेंडें के द्वारा 31 जुलाई 2025 को भी प्राचार्य के साथ गाली-गलोच एवं मार पीट की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधराखेड़ी विकासखंड सौंसर के प्राथमिक शिक्षक विज्ञान श्री विजय शेंडे को इस कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाकर, मुख्यालय, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, पांढुर्णा नियत किया गया है।

  विकासखंड परासिया की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला बारंगाखुर्द, संकुल कुण्डालीकला का 04 अगस्त 2025 को विकाराखंड अकादमिक समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र, परासिया के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक श्री मनीष मिश्रा एक कक्ष में अकेले बैठे पाये गये, जिसके दोनो दरवाजे अंदर से बंद थे, जिसे संस्था प्रमुख के माध्यम से खुलवाया गया। सहायक शिक्षक श्री मनीष मिश्रा शराब पीये हुये थे, जिसका विडियों भी बनाया गया। एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला बारंगाखुर्द विकासखंड परासिया के सहायक शिक्षक श्री मनीष मिश्रा को इस कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाकर, मुख्यालय, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा नियत किया गया है।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *