अंधे हत्याकाण्ड के दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया..

Chautha Sthambh

अंधे हत्याकाण्ड के दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया..

छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) जिलें में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस सक्रिय है ऐसा ही मामला में पुलिस ने 24 धंटे के अंदर ही आरोपी को गिफ्तार कर लिया है धटना दिनांक 28.10.25 को 17.45 बजे *(सूचनाकर्ता) मंजूलाल पिता जागेलाल उईके उम्र 30 साल निवासी चिमनीढाना नन्दौरा (दमुआ )रिपोर्ट किया कि दिनांक 27/10/25 के करीबन 06:00 बजे शाम को मैं मेरी बहन कमलवती, बहनोई हंसलाल पंदाम व बच्चे सभी लोग ग्राम मांडई में मढ़ईमेला देखने के लिये निकले थे जो ग्राम मांडई में करीबन 07:00 बजे शाम हम सभी लोग वापस घर के लिये लौटने लगे तब दामाद हंसलाल नहीं दिखा तब भाई लेखराम के बच्चों ने बताया कि हंसलाल मामा मांढई गांव से ही किसी मोटर सायकल वाले के साथ गया है। दिनांक 28.10.25 करीबन 07:00 बजे चाचा गनपत उड़के ने फोन करके बताया कि दमुआ में चीर घर के पास दामाद हंसलाल पंद्राम को मार दिये है, जाकर देखे तो दामाद हंसलाल पंदाम मरा पड़ा था, जिसकी गर्दन कटी हुई है, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दिये हैं, रिपोर्ट पर अप. क्र. 224/25 धारा 103(1) BNS (पुरानी धारा 302 आईपीसी) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया !

विवेचना कार्यवाही..

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये छिन्दवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्रीमान अजय पाण्डे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशीष खरे के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

- Advertisement -
  • अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) जुन्नारदेव श्री सुनील वरकड़े के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिरसाम थाना दमुआ के द्वारा पुलिस टीम गठित कर मिले वैज्ञानिक साक्ष्यों व मुखबिर सूचना पर घटना के आरोपी पूनाराम धुर्वे व विधि उल्लंघनकर्ता बालक दोनों ग्राम डोडासेमर थाना नवेगांव के पहाड़ के नीचे जंगल में नाले के पास परिचित के घर पर हैं, जो बाहर भागने की फिराक में हैं , दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने बताया घटना दिनाँक 27.10.2025 को रात करीब 08.00 बजे मृतक हंसलाल पंद्राम के साथ इन लोगों ने शराब खरीदी व पीने के लिये भैंसासुर रोड के पास टेकरी पर सुनसान जगह पर तीनों लोग साथ में बैठकर शराब पीये इस दौरान मृतक हंसलाल पंद्राम द्वारा नाबालिक आरोपी को गंदी-गंदी गाली देकर अपशब्द बोलने लगा था और मारने पीटने पर अमादा होकर चाकू निकालकर मारा जो नाबालिक के हाथ में लग गया था जो नाबालिक ने मृतक हंसलाल से चाकू छीनकर वापस हंसलाल के गले में कई बार वार किया जिससे मृतक हंसलाल नीचे गिर गया तब आरोपी पूनाराम धुर्वे मृतक के बगल में बैठकर चाकू से अनेकों बार मृतक हंसलाल के गले में वार किया जिससे (मृतक) हंसलाल की वहीं मृत्यु हो गई । शव छुपाने के उद्देश्य से वहीं पास में सागौन के पेड़ के पास शव को खींचकर रख दिये थे । आरोपी व एक अन्य विधि विरुद्ध बालको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं ।

    नाम मृतक..

    हंसलाल पिता गुलाब पंद्राम उम्र करीबन 30 साल निवासी चिमनीढाना नंदौरा (दमुआ)

    जप्त सामग्री..

    (1) घटना में प्रयुक्त चाकू,
    (2) पल्सर मोटर सायकल,
    (3) खून लगे कपड़े,
    (4) मोबाईल फोन

    गिरफ्तार आरोपीगणः-

    (1) पूनाराम पिता महुलाल धुर्वे उम्र – 25 साल निवासी ग्राम ब्रजपुरा थाना दमुआ
    (2) विधि उल्लंघनकर्ता बालक

    पुलिस टीम

    थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिरसाम, उनि खेलन सिंह करिहार ,सउनि शैलेषसिंह ठाकुर, प्र.आर. रविशंकर उइके, धरमदास, शिवराम उइके, संदीप चौरसिया ,आर. विपिन कुमरे, सुरजीत मरकाम, योगेश ठाकुर, राजकुमार, राघवेन्द्र का विशेष योगदान रहा

    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *