नदी में तैरता मिला युवक का शव,शरीर मे चोट के निशान,हत्या की आशंका
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ )-हर्रई थाना अंतर्गत ग्राम भेड़ा की नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही हर्रई पुलिस मौके पर पहुची ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति का दो दिन पूर्व में ग्राम भेड़ा की मड़ई मेले के कार्यक्रम में कुछ युवकों से विवाद हुआ था जिसके बाद से युवक की पुलिस तलाश कर रही थी।युवक के शरीर मे गंभीर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जाँच में लिया है।
