रीवा में नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ाई, 3 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख की सिरप जब्त।
रीवा (चौथा स्तंभ) प्रदेश भर में नशीली कफ सिरप के अवैध व्यापार जोरो में है जिसमे रीवा जिला अब पहले स्थान पर दर्ज होता जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रीवा का उत्तर प्रदेश से सटा होना इस अवैध कारोबार को और आसान बना रहा है। नशे की यह खेप हिमाचल प्रदेश से निकलकर बनारस और प्रयागराज के रास्ते रीवा पहुंचती है।
इस अवैध कारोबार की जानकारी पहले ही रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को मिल चुकी थी। उनके निर्देशन में सीएसपी राजीव पाठक और समान थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल अपनी टीम के साथ तस्करों की घेराबंदी में जुटे थे।

पुलिस टीम ने समान क्षेत्र में संदिग्ध स्कोडा कार को रोककर तलाशी ली, तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी दंग रह गई। कार में कुल 8 बोरियों में 16 पेटी नशीली कफ सिरप भरी हुई थी। जांच में सामने आया कि कुल 1920 शीशियां मिली हैं, जिनकी बाजार कीमत 8 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और स्कोडा कार को भी जब्त कर लिया गया है।
समान थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

