पत्नि के ऊपर चरित्र संदेह करने से परेशान होकर पत्नि ने बेटे के साथ मिलकर की वृद्ध पति की हत्या,
24 घंटे के अंदर किया खुलासा, पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार…
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) जिले के अमरवाड़ा थाना अंतर्गत राहीवाडा के शिवराम पिता मनीराम उइके उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम राहीवाड़ा चौकी सिंगोड़ी थाना अमरवा ड़ा ने रिपोर्ट किया कि मेरे पिता (मृतक) मनीराम उइके मेरी माँ और छोटे भाई शिवप्रसाद उइके के साथ रहते थे जिनकी दिनांक 22/10/25 की रात्रि मे मृत्यु हो गई है पिता के शरीर पर कान मे, गले मे एवं नाक मे चोट के निशान दिखाई दे रहे है मृतक की मृत्यु संदेहास्पद होने से मृतक का पी एम कराया गया , मर्ग जाँच में आये साक्ष्य एंव डाँ द्वारा शॉर्ट पी एम रिपोर्ट में गला घोंटने से मृत्यु होना लेख किया गया है मर्ग जाँच पर से अप.क्र. 799/25 धारा 103(1) ,3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना कार्यवाही :-
पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा श्री अजय पाण्डेय के निर्देशन तथा अनु.अधि. (पु.) अमरवाडा श्रीमती कल्याणी बरकडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र धुर्वे द्वारा मामला गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी/पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, मृतक के परिजनो से मृतक की पत्नि फूलवती उइके उम्र 55 वर्ष एवं पुत्र शिवप्रसाद उइके उम्र 25 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तब उन्होने बताया कि मृतक अपनी पत्नि के चरित्र पर संदेह करता था और आए दिन झगड़ा विवाद करता था जिससे वह परेशान हो गए थे दिनांक 22.10.2025 की रात करीब 09/00 बजे मृतक की पत्नि जब खेत से वापस आई तब भी मृतक ने अपनी पत्नि एवं पुत्र से झगड़ा मारपीट करना शुरू कर दिया । तब मृतक की पत्नि और पुत्र ने गमछे से मृतक का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दिए । आरोपीगण से घटना के दौरान प्रयुक्त गमछा एवं अन्य भौतिक साक्ष्य विधिवत् जप्त किये गये । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है ।
मृतक :-
मनीराम उर्फ मनी पिता पंचू उइके उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम राहीवाड़ा चौकी सिंगोड़ी थाना अमरवाड़ा
जप्त सामग्री :-
गमछा एवं अन्य भौतिक साक्ष्य ।
गिरफ्तार आरोपीगण :-
(1) फूलवती पति मनिराम उइके उम्र 55 वर्ष,
(2) शिवप्रसाद पिता मनीराम उइके उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी ग्राम राहीवाड़ा चौकी सिंगोड़ी थाना अमरवाड़ा
पुलिस टीम :-
थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र धुर्वे, चौकी प्रभारी पंकज राय, सउनि राजकुमार सनोडिया, म.आर. 532 दिव्या बिसेन, आर. 653 गुरमुख बघेल, आर. 988 सूरज सिंह, आर. ओमकार, आर. 573 पीयुष,आर. 1110 उमाशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

