प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कफ सिरप से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना
सरकार पीड़ा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है- मंत्री श्री सिंह
छिन्दवाड़ा(चौथा स्तंभ)प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान कफ सिरप प्रकरण से प्रभावित शोकाकुल परिवारों से भेंट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा उन्हें ढांढस बंधाया।
मंत्री श्री सिंह ने परासिया विकासखंड के ग्राम बेलगांव में डेहरिया परिवार, न्यूटन में खान परिवार, उमरेठ में सोनी परिवार तथा गायगोहान में यदुवंशी परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।
इस दौरान उनके साथ अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह, श्री शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पाण्डेय, एसडीएम परासिया श्री शुभम यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

