छिंदवाड़ा के उमरानाला पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध शराब का जखीरा…

Chautha Sthambh

छिंदवाड़ा के उमरानाला पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध शराब का जखीरा…

आबकारी विभाग की मिली भगत से इन दिनों शराब माफिया जिले में सक्रिय…

नागपुर मार्ग पर मोहखेड़ जोड़ पर पकड़ा शराब से भरा वाहन, जांच में जुटी पुलिस…

छिंदवाड़ा(चौथा स्तंभ) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इन दिनों शराब माफिया सक्रिय है, आबकारी विभाग की मिलीभगत से ये काम जिलें में खुलेआम चल रहा है।
आबकारी अधिकारी की उदासीनता…?
जिलें में दिन दिनों आबकारी विभाग में पदस्थ अमला ऐसा लगता है कि की शराब ठेकेदार के लिए काम कर रहा है। जिलें में आज तक आबकारी विभाग शराब ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं करते जिसका नतीजा है कि आज पूरे जिले के गांव-गांव में शराब बिक रही है ऐसा ही मामला आज देखने को मिला जहां उमरानाला पुलिस ने अब शराब से भरा एक वाहन को जप्त किया जिसमें लगभग 350 पेटी से अधिक मात्रा में शराब की जब्त किया है।

- Advertisement -
  • मुखबिर की सूचना पर उमरानाला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई….

    नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग के मोहखेड जोड़ पर उमरानाला पुलिस ने अवैध शराब से भरे पिकअप वाहन को पड़कर उसमें रखी 350 पेटी अवैध शराब जप्त की पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस को मुख्य द्वारा सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा पिकअप वाहन नागपुर की ओर से मोहखेड पिकअप वाहन नागपुर की ओर से मोहखेड की ओर जाने वाला है। सूचना मिलने के बाद उम्र आना चौकी प्रभारी पारस आर्मो ने उक्त बात की जानकारी आला अधिकारी को दी फिर अपनी टीम के पास नागपुर मार्ग पर स्थित मोहखेड जोड पर पहुंच गए, कुछ देर बाद नागपुर की ओर से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 डीजे 8921 को रोककर पुलिस ने बहन की तलाश ली तो उसमें अवैध रूप से शराब रखी हुई थी पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है और वाहन में सवार आरोपी निहाल पिता रामदयाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया जेठू थाना उमरेड नीरज पिता दिनेश यादव 27 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया जेठू थाना उमरेड को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीकृत कर उनके कब्जे से 350 पेटी देशी विदेशी शराब जप्त की है

    शराब माफिया इन दोनों ले रहा फर्जी टीपी का सहारा, आंख मूंद कर बैठा है आबकारी विभाग

    शराब देकर दी फर्जी टीपी ऐसा कहना….

    उमरानाला पुलिस ने बताया की पूछताछ में आरोपी नीरज यादव और निहाल यादव ने बताया कि वाहन लेकर रामाकोना के पास गए थे जहां उन्हें पिंटू सूर्यवंशी नाम का एक युवक मिला जिसे वहां से शराब की पेटी भरवारा है और उसने शराब की टीपी भी दिया है। पुलिस ने उक्त बात की जांच की तो पुलिस को पता चला कि पिंटू सूर्यवंशी द्वारा दी गई शराब की टीपी फर्जी है… अभी पुलिस ने पिंटू सूर्यवंशी नामक युवक की तलाश कर रही है…

    मोहखेड जा रही थी अवैध शराब…

    सौसर क्षेत्र से वाहन में अवैध शराब भरकर मोहखेड पहुंचाई जा रही थी, पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपी से पूछताछ की तो दोनों आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब लेकर मोहखेड शराब दुकान जा रहे थे, आप पुलिस बारीकी से जांच करने में जुट गई है कि आखिर अवैध शराब मोहखेड दुकान क्यों पहुंचाई जा रही थी….

    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *