टिमरनी हरदा में मक्का के दाम को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा….
हरदा जिले के टिमरनी की मंडी में एक किसान ने मक्के का दाम 900 रुपये कुंतल मिलने पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए फसल मंडी में फेंक दी…
हरदा (चौथा स्तंभ)हरदा जिलें के टिमरनी मंडी में एक किसान के मक्का के दाम 900 रुपये प्रति कुतंल मिला, जिससे किसान ने नाराजगी जताई क्योंकि किसान ने अपनी मेहनत से उगाई गई फसल को मंडी में ही फेंक दिया, जो किसान के गुस्से को दर्शाता है, यह धटना किसानों की मेहनत और फसल का सही दाम न मिलने पर होने वाली हताशा को उजागर करती है, मक्का की भरपूर आवक के बावजूद फसल का उचित दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने अपनी मक्का मंडी में फेंक कर चला गया . किसान का आरोप है कि मक्का मात्र 900 रुपए क्विंटल खरीदा जा रहा है. जबकि इसकी लागत कहीं अधिक है. किसानों ने सरकार से तुरंत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मक्का खरीदी की मांग की. किसान इन दिनों मध्यप्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदेश में कई जगह चक्का जाम कर रहे है तो कही सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते देख रहे है
मंडी में इन दिनों नीलामी होते है तो कही मक्का का दाम 900 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल लगाया जाता है,इससे नाराज किसानों ने मंडी में ही अपनी उपज फेंक कर जा रहे है, साथ ही किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाए और मंडियों में सरकारी खरीद की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाए.
