सीधी (चौथा स्तंभ) सीधी/खड्डी। जिले की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीला साहू फिर से सुर्खियों में,इस बार अपनी सड़क की मांग को लेकर नही बल्कि इस बार किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह से गुहार लगाई है उन्होंने शुद्ध बघेली अंदाज में गुहार लगाई है

,लीला साहू ने कहा कि आप पूरे देश के कृषि मंत्री है फिर भी देश के किसानों की ये हालत,धान न खाने लायक बची है न बेचने लायक,एक सप्ताह से हो रही बारिश,कोई अधिकारी नही पहुँचे निरीक्षण में,
वही लीला साहू ने सीधी कलेक्टर को भी वायरल वीडियो के माध्यम से कहा कलेक्टर साहब जल्द से जल्द क्षेत्री पटवारी को निरीक्षण के लिए भेजिए, सोशल मीडिया में बयान हो रहा जमकर बायरल।
