“मौतें थम गईं, पर जहर अब भी बाजार में ” शीर्षक से डिजिटल मीडिया में चलाई जा रही खबर पूरी तरह से भ्रामक है।
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ)जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि यह खबर पूरी तरह से भ्रामक है। इस तरह की भ्रामक खबर फैलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है, क्योंकि जो बोतलें जब्त नहीं हुई हैं, उनके लिए पंचनामा बनवाया गया है। पंचनामे में स्पष्ट है कि वह बोतल व्यक्ति द्वारा या तो फेंक दी गई है या नष्ट कर दी गई है, इसलिए उनको जब्त करना संभव नहीं है। बाजार में बोतले होने के संबंध में आमजन को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने जिलेवासियों से ऐसी भ्रामक खबरों से भ्रमित अथवा परेशान नहीं होने की अपील की है।
