बीएमओ एवं ड्रग इंस्पेक्टर की लापरवाही से 5 साल की बच्ची की हुई मौत।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण एक बच्ची की हुई मौत।
परिजनों ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
कुरोठे मेडिकल स्टोर बिछुआ संचालक द्वारा अमानक इलाज के बाद बच्चों की हुई मौत
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ )
बिछुआ विकासखंड के अंतर्गत मेडिकल की आड़ में इलाज करने वाले के खिलाफ एक सप्ताह से लगातार खबर प्रकाशित की जा रही थी बीएमओ ड्रग इंस्पेक्टर की लापरवाही के कारण
गुरुवार सुबह 5 महीने की एक मासूम की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि उन्होंने बिछुआ शहर कुरोठे मेडिकल स्टोर से दवा ली थी। जिसके सेवन के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ी और बच्ची की जान चली गई।

बताया जा रहा है कि बिछुआ शहर के रहने वाले संदीप मिनोटे की 5 महीने की बेटी रूही मिनोटे की तबीयत गुरुवार अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे सुबह करीब 4:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
कुरेठे मेडिकल स्टोर बिछुआ कराया गया था बच्ची का इलाज
परिजन का कहना है कि बच्ची को सर्दी और खांसी थी, जिसके इलाज के लिए उन्होंने 27 अक्टूबर को कुरेठे मेडिकल स्टोर बिछुआ से दवाई ली थी। स्टोर संचालक ने एक ‘कासामृत कफ सिरप’ सहित 16 पुड़िया दी थीं। यह दवा देने के बाद ही बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई।

बिछुआ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई
हाल ही में प्रशासन ने निर्देश जारी किए गए थे कि छोटे बच्चों को कफ सिरप न दिया जाए, बावजूद इसके मेडिकल स्टोर संचालक ने कफ सिरप दे दिया। परिजन ने इस मामले में बिछुआ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। फिलहाल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी है। इधर, बच्ची की मौत के बाद परिजन में गुस्सा है। देखना जरूर बना रहेगा कि स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन मेडिकल संचालक पर क्या कार्रवाई करता है या फिर ऐसे ही महसूस बच्चों की मौत होते रहेगी।

इनका कहना है।
परिजनों द्वारा बिछुआ थाने में शिकायत दी है मामला को संज्ञान में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
भारती जाट (एसडीओपी चौरई)
बच्चों की मौत की घटना जानकारी प्राप्त हुई है ड्रग इंस्पेक्टर एवं बीएमओ संयुक्त टीम बनाई गई है जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

