“मेधावी पुरस्कार योजना” में अनुसूचित जनजाति वर्ग की 3 छात्राओं ने पुरस्कार प्राप्त कर जिलें का बढ़ाया छिंदवाड़ा जिले का मान…
छिन्दवाड़ा(चौथा स्तंभ) छिन्दवाडा जिले की अनुसूचित जनजाति वर्ग की 3 छात्राओं द्वारा कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में सर्वोच्च अंक अर्जित कर मध्यप्रदेश में प्रथम, पंचम एवं छटवा स्थान हासिल कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। जिसके फलस्वरूप उनका चयन “मेघावी पुरस्कार योजना” शंकरशाह रानी दुर्गावती पुरस्कार योजना में हुआ है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें जनजातीय कार्य विभाग द्वारा ‘मेधावी पुरस्कार योजना’ के अंतर्गत सम्मानित करते हुए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।

शासकीय आदर्श बहुउद्देशीय हायर सेकेण्डरी उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाडा की छात्रा कु.यशिका धुर्वे ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 500 अंकों में से 484 अंक अर्जित कर अनुसूचित जनजाति वर्ग में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसके फलस्वरूप उनको मध्यप्रदेश शासन द्वारा शंकरशाह/रानी दुर्गावती पुरस्कार योजना के अंतर्गत 51000/- (ईक्कावन हजार रूपये) की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई है। कु.यशिका धुर्वे के पिताजी ड्रायवर है एवं माताजी गृहणी है।

इसी क्रम में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल देलाखारी की छात्रा कु.खुशी तिलगाम ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 500 में से 469 अंक अर्जित कर अनुसूचित जनजाति वर्ग में मध्यप्रदेश में पंचम स्थान प्राप्त किया है, जिसके फलस्वरूप उनको मध्यप्रदेश शासन द्वारा शंकरशाह/रानी दुर्गावती पुरस्कार योजना के अंतर्गत 15000/- (पन्द्रह हजार रूपये) की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदाय की गई है। छात्रा के पिताजी कृषक है एवं माता गृहणी है तथा शासकीय आदर्श बहुउद्देशीय हायर सेकेण्डरी उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाडा की छात्रा कु.मुस्कान पन्द्राम ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 500 अंकों में से 468 अंक अर्जित कर अनुसूचित जनजाति वर्ग में मध्यप्रदेश में छटवा स्थान प्राप्त किया है, जिसके फलस्वरूप उनको मध्यप्रदेश शासन द्वारा शंकरशाह/रानी दुर्गावती पुरस्कार योजना के अंतर्गत 10000/- (दस हजार रूपये) की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदाय की गई है। छात्रा के पिता कृषक है तथा माता गृहणी है।

जिले की तीनों छात्राओं द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग में बोर्ड परीक्षा 2025 कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक हासिल करने पर कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम तथा संस्थाओं के प्राचार्यो तथा स्टाफ ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य विभाग “मेधावी पुरस्कार योजना” के अंतर्गत शंकरशाह/रानी दुर्गावती पुरस्कार के लिये अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्रायें कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की जनजाति वर्ग की मैरिट में आये है उन छात्रों को शंकरशाह/रानी दुर्गावती पुरस्कार योजना का लाभ पुरस्कार स्वरूप प्रदाय किया जाता है। उन छात्रों को प्रथम 03 स्थान के बालक या बालिका तथा अगले 03 स्थान को मात्र बालिकाओं के लिए आरक्षित किये गये है। समान प्राप्तांक/स्थान होने पर समान पुरस्कार राशि प्रदाय किये जाने का प्रावधान है।

