जिले में छुपी हुई प्रतिभाओं को मिल रहा अवसर…
विश्वजीत ने किया जिले का नाम रोशन…
छिंदवाड़ा(चौथा स्तंभ) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिलें के विश्वजीत सिंह शक्रवार ने जबलपुर संभाग में चयनित होकर जिले एंव राजपूत क्षत्रिय समाज का किया नाम रोशन किया है।
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार खेलों को महत्व दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि देश और प्रदेश में छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आ रही है। मध्यप्रदेश में भी खेलों को महत्व दिया जा रहा है। जिससे अब जिले में भी प्रतिभाओं को अवसर मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे है। हाल ही में विश्वजीत सिंह शक्रवार में भी जबलपुर संभाग में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि विश्वजीत सिंह शक्रवार पिता दीपेंद्र सिंह शक्रवार का पुलेला गोपीचंद मध्यप्रदेश उत्कृष्ट बैडमिंटन एकेडमी ग्वालियर में जबलपुर संभाग से चयन हुआ है। खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकित सोलंकी ने बधाई दी है। विश्वजीत पुलेला गोपीचंद मध्यप्रदेश उत्कृष्ट बैडमिंटन एकेडमी ग्वालियर में चयनित होने वाले जिले के पहले खिलाड़ी हैं। जिला संयोजक अंकित सोलंकी ने विश्वजीत को ग्वालियर के लिए रवाना होने से पहले रेलवे स्टेशन पहुंचकर उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए शुभकामनाएं दी।
विदित हो कि विश्वजीत बालाजी पब्लिक स्कूल में क्लास 8 का विद्यार्थी है। विश्वजीत एसजीएफआई में भी जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे है। विश्वजीत मध्यम वर्गीय परिवार से है, जिसके माता पिता दोनों ही प्राइवेट स्कूल मे शिक्षक है। विश्वजीत के माता पिता ने जिला संयोजक अंकित सोलंकी का खेल के प्रति समर्पण एवं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

