कांग्रेस कल गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष फव्वारा चौक पर करेगी अनशन..

Chautha Sthambh

दस बच्चों की मौत पर भी नहीं जागी भाजपा सरकार और प्रशासन

कार्रवाई की खानापूर्ति कर रहा विभाग, गम्भीर बच्चों की भी नहीं ले रही सुध

छिन्दवाड़ा(चौथा स्तंभ)एक-एक कर परासिया क्षेत्र में 10 मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है फिर भी ना भाजपा की सरकार जागी ना ही प्रशासन, केवल कार्रवाई की खानापूर्ति होती रही। केन्द्र और राज्य की स्वास्थ्य टीम ने भी कागजी लीपापोती कर दी। नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती बच्चों की भी आज तक प्रदेश सरकार ने सुध नहीं ली। लगातार बच्चों की मौत और सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ कल दिनांक 6 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को कांग्रेस छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित फव्वारा चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष अनशन पर बैठेगी।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को कांग्रेस के समस्त विधायकगण व कांग्रेस के समस्त मोर्चा, संगठन, समस्त अनुसांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण फव्वारा चौक पर गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक अनशन पर बैठेंगे। श्री ओकटे ने कहा कि भाजपा बच्चों की मौत पर पूरी तरह असंवेदनशील है। नागपुर में जिन बच्चों का इलाज चल रहा है उसका पूरा खर्च उनके परिजन उठा रहे। प्रदेश सरकार ने अभी तक उनकी सुध नहीं ली। ऐसी निकृष्ट सरकार को सत्ता की नींद से जगाने के लिए समस्त कांग्रेसजन एकजुट होकर अनशन पर बैठेंगे।

- Advertisement -
  • Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *