मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के बदले कलेक्टर…
भोपाल (चौथा स्तंभ )मध्य प्रदेश में एक बार फिर से आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है. इससे कई जिलों के कलेक्टर बदल गए हैं. पन्ना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा समेत कई जिलों में कलेक्टर का ट्रांसफर हुआ है. राज्य में कुल 24 आईएएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है.

जिसमें, ऊषा परमार को पन्ना की नई कलेक्टर बनाया गया है. रजनी सिंह नरसिंहपुर की कलेक्टर होंगी. वहीं, पांढुर्णा के कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ट बनाए गए हैं. सिवनी जिले का प्रभार शीतला पटले को सौंपा है. साथ ही लोकेश कुमार रामचंद्र को मुरैना की जिम्मेदारी दी है.
नीतू माथुर को अलीराजपुर, अंजू पवन भदोरिया को डिंडौरी और जमुना भिडे को निवाड़ी का कलेक्टर बनाया है. इसके अलावा भिंड के कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना, सिंगरौली के गौरव बैनल, छिंदवाड़ा के हरेंद्र नारायाण और रतलाम की मिशा सिंह कलेक्टर होंगी.
अन्य आईएएस अफसरों को मिली ये जिम्मेदारी
छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को नगरीय विकास एवं आवास विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.
नेहा मारव्या सिंह को विमुक्त घुमंतु एवं अर्धघुमंतु जनजाति (भोपाल) का संचालक बनाया है.
संजीव श्रीवास्तव को लोक निर्माण विभाग का अपर सचिव बनाया.
राजेश बाथम को वन विभाग का अपर सचिव बनाया.
मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना को औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का अपर संचालके साथ अपर प्रबंध संचालक बनाया गया है. साथ ही एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लमिटेड (भोपाल) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को राजस्व विभाग का उप सचिव बनाया है.
पांढुर्णा कलेक्टर अजय देव शर्मा को राजस्व विभाग का उप सचिव बनाया है. साथ ही भू-संसाधन प्रबंधन (भोपाल) के अतिरिक्त आयुक्त के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी सौपी है.
सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन को नगर पालिका निगम (भोपाल) की आयुक्त बनाई गई हैं. साथ ही एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (भोपाल) की अपर प्रबंध संचालक की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है.
बिदिशा मुखर्जी को लोक स्वासथ्य यांत्रिकी विभाग में उप सचिव बनाया है.
पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमा को चंबल संभाल का सह-आयुक्त बनाया गया है.

