करंट लगने से 14 साल के लड़के की मौत… जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिए किसान ने फैलाया था करंट…

Chautha Sthambh

छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ )

छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ थाना अंतर्गत
डोकलीकला गांव में 27/09 /2025 को हमेशा की तरह धटना के दिन अपने खेत की तरफ घूमने के लिए गए एक 14 वर्ष के अभिजीत की करंट लग जाने के कारण उसकी धटना स्थल पर मृत्यु हो गई। क्योंकि धीरेन्द्र नामदेव के द्वारा बस्ती के स्कूल के पास के खंबे से 24 धंटे वाली लाइन से जंगली सूअर मारने व सिंचाई पम्प चलाने के उपयोग 2 वर्ष से इससे उपयोग कर रहा है। जो कि अबैध रुप से तार फसाकर एंव फैलाकर ऐसा किया जा रहा है। गांव वाले ने बार बार मना करने पर भी धीरेन्द्र नामदेव के द्वारा जमीन में तार डालकर अबैध रुप से बिजली की चोरी की जा रही थी और इसी कारण आज खुले तार की चपेट में आने से अभिजीत की करंट लगने से मौत हो गई

अभिजीत के पिता ने कहा…
धीरेन्द्र नामदेव एंव बिजली विभाग के लापरवाह लाइनमेन की गलती से आज मेरे बेटे की मौत हुई है, यदि ऐसे अबैध रुप से बिजली चोरी करने वाले पर बिधुत विभाग कार्रवाई कर देता तो आज मेरे बेटे की मौत नहीं होती…

किसान ने जंगली पशुओं से रक्षा के लिए खेत में फैलाया था बिजली तार…

- Advertisement -
  • डोकलीकला के किसान धीरेन्द्र नामदेव ने अबैध रुप से अपने खेत की जंगली पशुओं से फसल को सुरक्षित करने के लिए अपने खेत में करंट फैलाकर रखा था। जिसके कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ। आज अभिजीत खेत में धूमने गया था जिसके कारण कंरट की चपेट में आने से 14 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।

    बेटे की मौत से परिवार गहरे सदमे में है।

    ग्रामीणों का कहना है कि…

    वही ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में करंट के तार लगाने से पहले सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *