छिदंवाडा (चौथा स्तंभ)सांवरी वनपरिक्षेत्र के लावाघोघरी में गत दिवस जंगली सुअर के शिकारी पकड़ाए । वन परिक्षेत्र सांवरी के वृत्त लावाघोघरी के स्टाफ द्वारा मुखबिर की सूचना पर गत दिवस दोपहर में दो व्यक्ति जंगली सुअर का कच्चा मांस लगभग 18.00 कि.ग्रा. के साथ छिन्दवाड़ा मुलताई मार्ग पर पकड़े गये। जिसमें सोनपठार ग्राम निवासी सुनील व वरणलाल धुर्वे एवं राजेश व मंशुलाल धुर्वे को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। इसके अंतर्गत वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की सूचना प्राप्त होते ही वनसंरक्षक छिंदवाड़ा वन वृत्त श्री मधु वि.राज के निर्देशन एवं वनमंडलाधिकारी श्री साहिल गर्ग के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ. परासिया श्री बिजेन्द्र खोब्रागडे के आदेश पर परिक्षेत्र अधिकारी सांवरी सुश्री कृतिका जायसवाल, प्रशिक्षू भा.व.से. के नेतृत्व में अवैध शिकार के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही के दौरान परिक्षेत्र सहायक श्री आशीष दास, का.वनपाल श्री बसंत मालवी, वनपाल, वनरक्षक श्री अरुण नागवंशी, श्री राहुल शर्मा तथा सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।
सांवरी वनपरिक्षेत्र के लावाघोघरी में जंगली सुअर के शिकारी पकड़ाए
Leave a Comment
