अराजक संगठन बन गई है कांग्रेस: विवेक बंटी साहू सांसद
छिंदवाड़ा(चौथा स्तंभ) कांग्रेस के द्वारा फवारा चौक में जो पुतला दहन के दौरान कुछ पुलिसकर्मी झुलस गए थे उन्हें देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे विवेक बंटी साहू ने कहा कि पुलिस वाले अपना घर द्वार, परिवार और ख़ुद की भी चिंता किए बिना दिन रात देश और जनता की सेवा में लगे पुलिस के जवानों पर हमला करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस एक अराजक संगठन में तब्दील हो गई है। यह बात छिंदवाड़ा पांढुरना सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कही है।

घायल पुलिस जवानों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे सांसद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे हर कदम पर उनके साथ हैं।
सांसद श्री साहू ने कहा कि इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना के पीछे अराजक संगठन कांग्रेस के नेता श्री राहुल गांधी और कमलनाथ तथा नकुलनाथ ज़िम्मेदार हैं। श्री राहुल गांधी नेपाल की तर्ज पर जेईएनजी को भड़काने का काम कर रहे हैं। युवाओं को भ्रमित कर वे देश में अराजकता का वातावरण पैदा करने की कोशिश में हैं। वे देश में आग लगाकर अपनी राजनीति की रोटियां सेंकना चाहते हैं।
सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि इस घटना के पीछे राहुल गांधी तो है ही साथ ही कमलनाथ और नकुलनाथ भी है। कमलनाथ जब भी छिन्दवाड़ा आते है तो वे अपने कार्यकताओं और लोगो से पुलिस से निपटने की बात कहते हैं और इसके पीछे नकुलनाथ फंडिग कर रहे है।

घटना के वीडियो से साफ जाहिर है कि वे लोग पुलिस जवानों पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग लगाना चाहते थे। वे बिना किसी परमिशन के आंदोलन कर रहे थे। वे चाहते थे कि पुलिस भड़के और माहौल बिगडे़। सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने पुलिस के संयम की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस ने माहौल को शांत करते हुए स्थिति को काबू में रखा। पुलिस सजग थी इसलिए बड़ी घटना नही हो सकी। वे चाहते थे की पुलिस कर्मी जले और झुलसे। छिंदवाड़ा पांढुर्णा सांसद ने कहा कि लम्बे समय से कांग्रेस द्वारा जिले का माहौल बिगाड़ा जा रहा है।

छिन्दवाड़ा एक शांति प्रिय जिला है वे इसको अशांत करना चाहते हैं। उनके नेता छिन्दवाड़ा आते है और अनर्गल बयानबाजी के माध्यम से आदिवासियों और हिन्दुओं को अलग-अलग करना चाहते है। कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ की करारी हार को पचा नही पा रहे है। और अब वे छिन्दवाड़ा को जलाना चाहते है। सांसद श्री साहू ने कहा कि जो पुलिस जवान जले हैं उनका भी घर परिवार है। इस घटना में कोतवाली थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक नारायण बघेल, प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस और आरक्षक सागर डेहरिया घायल हुए हैं।

