घरेलू हिंसा में महिला कांस्टेबल की गई जान… पति ने डंडे से मारकर कर दी हत्या…

Chautha Sthambh

घरेलू विवाद ने ली प्रधान आरक्षक सबिता साकेत की जान…

सीधी (चौथा स्तंभ) जिले के पुलिस लाइन हेडक्वार्टर से मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। पारिवारिक कलह की आंच इतनी बढ़ी कि एक प्रधान आरक्षक की जान चली गई। सोमवार देर रात लगभग 10बजे पति ने पत्नी को बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान 38 वर्षीय सबिता साकेत के रूप में हुई है, जो वर्तमान में कमर्जी थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थीं।

पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा था घरेलू विवाद…

जानकारी के मुताबिक, सबिता साकेत और उनके पति वीरेंद्र साकेत (40) के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने सोमवार रात विकराल रूप ले लिया। देर रात झगड़े के दौरान आरोपी पति ने बेरहमी से वार कर सबिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

- Advertisement -
  • मंगलवार सुबह जब मोहल्ले के अन्य लोगों को घटना की जानकारी लगी तो इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर जुट गया और हर एंगल से जांच शुरू कर दी गई है।

    महिला प्रधान आरक्षक की मौत से पुलिस महकमे में भी शोक और आक्रोश का माहौल है। एक ओर परिवारिक विवाद ने घर को उजाड़ दिया तो वहीं खाकी ने अपनी एक कर्तव्यनिष्ठ सिपाही को खो दिया।

    मृतिका की बेटी रानी साकेत ने बताया की मेरी मां रात 10:30 मुझे फोन लगाई थी। उसे समय मेरे पिता और मेरी मां का झगड़ा चल रहा था लेकिन जैसे ही मेरा फोन काटा कि उनके साथ मारपीट हुई जहां आधे घंटे बाद मुझे पता चला कि मेरी मां की मौत हो चुकी है। मेरी मां बोल रही थी कि मैं दलिया और डाल अपने खाने के लिए बनाई हूं तुम भी खा लो लेकिन पिताजी ने कहा कि तुम परोस कर दो तब मैं खाऊंगा जब मां परोस कर देने से मना कर दिया तो उनके साथ मारपीट की। मारपीट बेसबॉल से की गई है जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है और बेसबॉल को पलंग के नीचे पापा ने छुपा दिया और वहां से भाग गए। मैं अपने मामा राजेंद्र के साथ यहां आई तो देखा की मां की मौत हो चुकी थी।

    मृतक हेड कांस्टेबल को परेड ग्राउंड में राजकीय सम्मान…

    मृतक हेड कांस्टेबल को परेड ग्राउंड में राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर कि सलामी दे कर अंतिम विदाई दी गई। डीआईजी हेमंत चौहान ने बताया की मौत की जानकारी बहुत ही दुखद है हमारे पुलिस विभाग के लिए यह अपूर्णिय क्षति है। हमने तात्कालिक ₹100000 की सहायता राशि उपलब्ध करा दी है उन्हें राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया है और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। एसपी ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

    फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति वीरेंद्र साकेत की तलाश तेज कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह घरेलू विवाद सामने आ रही है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी बारीकी से जांच की जा रही है।

    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *