सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी , ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों कर रहे इलाज….

Chautha Sthambh

हिवररखेडी झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक बेहोश,

छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) जिलें के चौरई विकासखंड में सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की कमी के कारण इन दोनों गांव में लोग झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं, जिसका फायदा इन दिनों झोलाछाप डॉक्टर उठा रहे हैं….

MBBS डॉक्टर की क्लीनिक जैसे इन झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक…..

जी हाँ हम बात कर रहे है इन छोला छाप डॉक्टरों की क्लीनिक की तो इन्हें देखकर लगता है कि कोई बहुत बड़े (MBBS) डॉक्टर की क्लीनिक होगी, ऐसा देखने को पूरे चौरई ब्लॉक के गांव- गांव में देखने को मिल सकता है,

सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की कमी…?
चौरई सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण आज लोग इन झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा ले रहे हैं, क्योंकि मरीजों के इलाज के लिए चौरई सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं रहते और मरीजों को इलाज नही मिलता है..
सरकारी दावे की खुली रही पोल….
चौरई ब्लॉक में इन दिनों मरीजों को झोलाछाप डॉक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है जिसकी मुख्य वजह चौरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी, शासन स्थर पर मरीज के इलाज के लिए व्यापक व्यवस्था का दावा किया जाता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला सिर्फ कागजों में अपनी प्रगति दर्शाकर लोगों की उपेक्षा कर रहा है इसका फायदा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर उठा रहे हैं जो बगैर जानकारी और डिग्री के इलाज कर रहे है….

हिवरखेड़ी में झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा गलत इलाज करने से एक मरीज हुआ बेहोश….

सूत्रों की जानकारी अनुसार गत दिनों पहले चौरई विकासखंड के ग्राम हिवरखेडी में ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया था, जंहा एक झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ दिलेराम वर्मा निवासी हिवरखेड़ी ने चौरई थाना में एक फर्जी झोलाछाप डॉ राजेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ शिकायत किया था, कि डॉ राजेंद्र विश्वकर्मा द्वारा अधिक रुपए लेता है जबकि डाँ.राजेंद्र विश्वकर्मा के पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है ना ही उसके पास डॉक्टर की डिग्री है, ऐसे झूला छाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग किया और ऐसे छोला छाप डॉक्टर ऑन से लोगों की जान बचाने गुहार लगाई…

सोशल मीडिया में वायरल फोटो
उन्होंने बताया कि मेरे पुत्र मिथलेश वर्मा कथित डॉक्टर राजेंद्र विश्वकर्मा के पास इलाज हेतु गया था उसने शराब की नशे में दो इंजेक्शन लगाए और इंजेक्शन लगाने पर मिथिलेश बेहोश हो गया सूचना मिलने पर मैंने उसे जाकर पूछ कि तुमने कैसा इलाज किया कि मेरे लड़का बेहोश हो गया, डॉक्टर ने बदतमीजी की और कहा कि बोल कितना पैसा चाहिए तेरे को जा चला जा यहां से तेरे से जो बने वह कर लेना उसने गाली गलौज भी किया मैंने समझाया कि आपने गलत तरीके से इलाज क्यों किया परंतु वह आवेश में जाकर शराब के नशे में मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा इस दौरान मैंने वीडियो बना लिया तो उसने इस पर बात पर मुझसे अभद्रता की..
यह झोलाछाप डॉक्टर बाटल, इंजेक्शन लगाकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है जिसमें तीन लोगों की पहले भी जान जा चुकी है उसके पास घर के अंदर एवं प्रेक्टिस करने की जगह बहुत सारी दवाईयां का गैर कानूनी तरीके से स्टाँक भी कर रखा है,ग्राम हिवरखेड़ी में ऐसे झोलाछाप डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है….

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की मिलीभगत… झोलाछाप डॉक्टर ले रहे लोगों की जान…?
चौरई ब्लॉक में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक संचालित हो रही हैं, जबकि उनके पास ना तो रजिस्ट्रेशन है ना ही उनके पास कोई डिग्री है जिसकी शिकायत बार-बार होने के बाद भी चौरई बीएमओ कभी ध्यान नहीं देते है ना ही जिलें में बैठे स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी कोई ऐसे झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही करते हैं जिसका फायदा उठाकर यह झोलाछाप डॉक्टर पूरे जिले में ऐसे ही अपनी क्लिनिक सजाकर इलाज कर रहे हैं अब देखना है कि झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा इतने लोगों की जान लेने के बाद भी आखिर कब जागेगा स्वास्थ्य विभाग…?

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *