पुलिस ने अबैध शराब का जखीरा पकड़ा…एक लाख रुपये से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त…

Chautha Sthambh

छिदंवाडा (चौथा स्तंभ ) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला इन दिनों अवैध शराब का गढ़ बनते जा रहा है, यंहा अन्य जिलें से शराब की तस्करी हो रही है, आज जिलें के हर गांव कस्बे में अवैध शराब बिक रही है,

आबकारी विभाग एवं ठेकेदार की मिली भगत….

जिलें में ऐसा लगता है कि आबकारी विभाग ही नहीं है यहां ठेकेदार के गुर्गे गांव-गांव में अवैध शराब की सप्लाई कर रहे हैं, जिसके कारण जिले का ऐसा कोई गांव नहीं होगा जंहा अवैध शराब ना मिलती हो, लेकिन आबकारी विभाग को कोई मतलब नहीं कहां अब शराब बिक रही है उन्हें तो सिर्फ अपना कमीशन से मतलब,

गांव गांव अवैध शराब बिकने से बच्चे का भविष्य हो रहा खराब
जी हाँ हम बात कर रहे है छिंदवाड़ा जिलें की जंहा आबकारी विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार के गुर्गे आज गांव गांव अभी शराब सप्लाई कर रहे हैं जिससे गांव में नाबालिक बच्चे भी आज शराब पीने के आदी हो गए हैं..

परासिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई….

परासिया पुलिस द्वारा एक लाख रूपये से अधिक की 102.75 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त…

आज परासिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली, पुलिस को रात्रि को मुखिबरो से सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड नं. 14 कुम्हारी मोहल्ला परासिया मे महताब डेहरिया के मकान मे भारी मात्रा मे अवैध रूप से शराब रखी है। जो मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा शराब रेड कार्यवाही की गई मुखबिर के बताये अनुसार महताब डेहरिया का मकान वार्ड नं. 14 कुम्हारी मोहल्ला परासिया मे महताब डेहरिया के कमरे की तलाशी ली गई, तलाशी में कमरे बने बाथरूम मे ताला लगा हुआ था व बाथरूम का दरवाजा नीचे से टूटा हुआ था, टूटे स्थान से बाथरूम के अंदर अंग्रेजी शराब की बाटलें दिख रही थी,पुलिस ने महताब डेहरिया से शराब के संबंध मे पूछताछ किया

पुलिस की पूछताछ में बात आई सामने….
पुलिस ने जब महताब डेहरिया हे पूछताछ किया तो उसने बताया कि रात्रि में पड़ोसी आकाश यदुवंशी द्वारा बिक्री हेतु रखी गई है, जब बाथरूम के दरवाजे को खोला गया तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खुली बॉटलें व पाव व खाकी रंग के कार्टून मे शराब भरी पायी गई जो कुल शराब 102.75 लीटर कीमती करीब 01 लाख रूपये से अधिक की समक्ष गवाहो के जप्त कर पुलिस ने आपने कब्जा लिया गया।

शराब के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज नहीं…

जब इस शराब के बिषय में महताब डेहरिया से पूछताछ किया तो उसके पास शराब के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज
न होने से आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम सन् 1915 का घटित करना पाये जाने से आरोपियो के विरूद्ध थाना परासिया मे अप.क्र.268/25 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया…

आखिर इतनी मात्र में अवैध शराब आई कहा से…

परासिया पुलिस विभाग के द्वारा भारी मात्रा में जो अवैध शराब जब्त की गई , आखिर शराब इतनी भारी मात्रा में आई कहां से इसकी अभी पुलिस जाँच कर रही है,

पुलिस ने इन्हे बनाया आरोपी…-महताब पिता धन्नूलाल डेहरिया उम्र 71 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14 कुम्हारी मोहल्ला परासिया थाना परासिया छिन्दवाड़ा ।
02-आकाश यदुवंशी निवासी वार्ड नं. 14 कुम्हारी मोहल्ला परासिया थाना परासिया छिन्दवाड़ा । (तलाश जारी)

अपराध क्रमांक:-268/25 धारा-34(2) आबकारी एक्ट

जप्तएक लाख रुपये से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त… की गई शराब…

ऑफिसर च्वाईस के पाव 184 नग प्रत्येक में 180M.L.

(2) ऑफिसर च्वाईस के 25 नग प्रत्येक में 750 M.L.

(3) मैक डब्बल नं. 1 रम के पाव 155 नग प्रत्येक में 180M.L.

(4) मैक डब्बल नं. 1 रम 25 नग प्रत्येक में 750 M.L.

(5) बैग पाईपर व्हीस्की 11 नग प्रत्येक में 180M.L.

(6) मैजिक मुवमेंट ऑरेज फ्लेवर बोदका 03 नग प्रत्येक में 750 M.L

कुल शराब 102.75 लीटर कीमती करीब 01 लाख रूपये.
लेकिन इतनी बडी मात्र में अबैध शराब जब्त की गई है तो ये जाँच का बिषय है कि कौन से शराब ठेकेदार के यंहा से आई थी इतनी मात्र में शराब क्या पुलिस ऐसे शराब ठेकेदार पर भी करेंगे कार्यवाही…?

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *