पीएमश्री स्कूलों में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा,
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ)
शिक्षा के मंदिर में भी भ्रष्टाचार की दीमक लग चुकी है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कुंडालीकलां गांव में स्थित शासकीय पीएम श्री स्कूल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है,जंहा पीएम श्री स्कूल कुंडालीकलां के प्राचार्य पर भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप लगे हैं इसे लेकर जनसुनवाई में उनकी शिकायत हुई है जिसमें शिकायकर्ता ने बताया कि पीएम श्री स्कूल कुंडालीकलां के प्राचार्य द्वारा शासकीय मद की राशि का गबन और नियम विरूद्ध तरीके से भुगतान भी किया गया है
पीएम श्री स्कूल प्राचार्य पर गबन का आरोप…
कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि प्राचार्य
के द्वारा पुराने कबाड़ लोहा, सागौन की लकड़ी और कबेलू को बिना निविदा और सार्वजनिक सूचना के अपने परिचित लोगों को सस्ते दाम पर बेच दिया गया है।
14 लाख की शौचालय निर्माण में भी गुणवत्ताहीन काम…
इसी प्रकार शाला परिसर में 14 लाख की लागत से चार शौचालय का निर्माण कराया गया था जो गुणवत्ताहीन हुआ है जबकि खेल मैदान समतलीकरण के नाम पर 700 ट्रिप मुरम आरईएस के ठेकेदार को बेच दी गई है। 700 ट्रिप मुरम तथा स्कूल के बेचे गए पुराने कबाड़ की राशि प्राचार्य ने अब तक शाला मद में जमा नहीं की है।
लाखों के मद में घोटाला, बच्चों का भविष्य दांव पर
पीएम श्री स्कूल को शिक्षा सुधार और बेहतर सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपए का बजट दिया गया है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि सभी मदों में खुली लूट हो रही है। बच्चों को शिक्षा देने के बजाय भ्रष्टाचार की मलाई काटी जा रही है।
अब बड़ा सवाल यह है कि –
क्या शिक्षा विभाग इस घोटाले पर कार्रवाई करेगा? शिकायतों को कब मिलेगा न्याय? या फिर कुंडाली कला पीएम श्री स्कूल भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना रहेगा?..