अमरवाड़ा ब्लॉक में बदहाल शिक्षा व्यवस्था…जिम्मेदार नहीं देते ध्यान..?

Chautha Sthambh

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे सरकारी स्कूल के शिक्षक…

शासकीय प्राथमिक शाला गढ़ादरयाव जन शिक्षा केंद्र हिर्री में शिक्षक की मनमानी नहीं पहुंचते समय में…

1 कमरे में संचालित हो रहे 5 कक्षाएं

शिक्षकों की मनमानी अपने मन मर्जी से आते जाते है शिक्षक, जिम्मेदार नहीं देते ध्यान

छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) जिलें में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था किस कदर बदहाल है, उसका उदाहरण है अमरवाड़ा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला गढ़ादरयाव में देखा जा सकता है, जहां बच्चों ओर ग्रामीणों ने शिक्षकों के ऊपर आरोप लगाया है कि शिक्षक अपनी मनमर्जी कर रहे है शाला में शिक्षक उपस्थित नहीं रहते संबंधित ध्यान नहीं देते जिसका फायदा बह पदस्थ शिक्षक उठा रहे है

शासकीय प्राथमिक शाला गढ़ादरयाव में दो शिक्षक पदस्थ….
अमरवाड़ा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला गढ़ादरयाव में दो शिक्षक है और इन शिक्षक की लापरवाही के कारण यंहा छात्र स्कूल में पढाई करने आते ही नहीं है कारण है शिक्षक ही स्कूल समय पर नहीं आते है, स्कूल में 2 शिक्षक पदस्थ है लेकिन शिक्षक पवन डेहरिया करते है लापरवाही, ग्रामीणों ओर बच्चों का कहना है कि स्कूल में शिक्षक समय पर नहीं आते कभी भी आ जाती है कभी भी छुट्टी कर के चले जाते है जिससे मासूमों की पढ़ाई ओर भविष्य खतरों में है

उच्च अधिकारी को कई बार कर चूके है शिकायत…
गांव के लोगो का कहना है कि हमारे द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन स्कूल में पदस्थ शिक्षको की लापरवाही नहीं रुकी और बेखौफ बिना डरे शिक्षक अपनी मन मर्जी कर रहे है जिसका ग्रामीणों द्वारा स्कूल में पहुंच कर वीडियो भी बनाया गया है देखना होगा अधिकारी इसमें क्या संज्ञान लेते है..

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *