पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल…?
सांसद ने अधिकारियों पर जताई नाराजगी..
छिंदवाड़ा(चौथा स्तंभ)
पूरे प्रदेश में छिंदवाड़ा एक मात्र ऐसा जिला है जहां पर शराब दुकानों के नजदीक खुलेआम अहाते का संचालन किया जा रहा है जबकि प्रदेश सरकार द्वारा अहातों पर बैन लगा दिया गया है लेकिन छिंदवाड़ा जिले में अधिकतर शराब दुकानों के नजदीक खुलेआम अहाते चल रहे हैं इतना ही नहीं होटलों और ढाबों में भी बेखौफ शराब परोसी जा रही है। आबकारी विभाग और पुलिस की इस सुस्त कार्यप्रणाली के चलते शराब माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को जिले के सांसद विवेक प्रवेक बंटी बंटी साह साहू ने जिला विकास समन्वय और
निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। जिसमें उन्होंने आबकारी विभाग और पुलिस को शराब दुकानों के पास संचालित होने वाले अवैध अहातों पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम छिंदवाडा के महापौर
विक्रम अहके, टीकाराम चन्द्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एसपी निवेदिता गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
चल रहे खुलेआम अहाते
शहर में हर शराब दुकान के नजदीक शराबियों को बैठाकर पीने की व्यवस्था है स्थानीय बस स्टैंड शराब दुकान के नजदीक स्थित कुछ दुकानों में शराबियों को खड़ा कराकर शराब पिलाया जाता है इसी तरह फव्वारा चौक स्थित दुकान के नजदीक भी यही स्थिति है जबकि परासिया रोड स्थित आदर्श नगर शराब दुकान के ऊपर अहाता संचालित हो रहा है। इसी प्रकार परतला शराब दुकान के बाजू में शराबियों को बैठाकर शराब पिलाई जा रही है। यदि खजरी रोड स्थित शराब दुकान की बात की जाए तो यहां पर भी शराब दुकान के बाजू में ही खुलेआम अहाता चल रहा है। मोहननगर स्थित शराब दुकान के नजदीक भी ओपन अहाता बना हआ है।