अब मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहेंगे ग्रामीण : बंटी विवेक साहू
- सांसद ने थांवरीकलां, बींझावाड़ा, खैरीरानी और हिवरावासुदेव में दी 11 लाख 75 हजार के निर्माण कार्यो की सौगात…
छिन्दवाड़ा(चौथा स्तंभ) सांसद बंटी विवेक साहू ने अपनी सांसद निधि से थांवरीकलां, बींझावाड़ा, खैरीरानी और हिवरावासुदेव में 11 लाख 75 हजार के विभिन्न निर्माण कार्यो की सौगात ग्रामीणजनों को दी है। सासंद श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप अब ग्रामीण क्षेत्रों में हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अब कोई भी ग्रामीणजन मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा। आमजनों के लिए आयुष्मान योजना लागू की गई है, जिसमें करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। साथ ही लोगों के कच्चे मकान पक्के मकानों में तबदील होने से अब गांव भी शहर की तरह दिखाई दे रहे है। यह सब संभव हो सका है भाजपा सरकार आने के बाद।
सांसद श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक है। अब किसानों को सिंचाई के लिए पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में त्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। जिसके चलतें जो विकास कार्य पिछले 50 सालों में नही हो सके वे मात्र एक वर्ष में शुरू हो गए है। सांसद श्री साहू ने अपनी सांसद निधि से जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा की ग्राम पंचायत थांवरीकलां में कलां मंच निर्माण के लिए 2 लाख रूपयें, जनपद पंचायत चौरई की ग्राम पंचायत बींझावाड़ा में बाजार चौक से हाई सेकण्डरी स्कूल तक 100 मीटर सड़क निर्माण के लिए 3 लाख, जनपद पंचायत चौरई की ग्राम पंचायत खैरीरानी में 600 मीटर सड़क निर्माण के लिए 6 लाख एवं मोहखेड़ के ग्राम हिवरावासुदेव में टीन शेड निर्माण के लिए 75 हजार की राशि स्वीकृत की है।
- निर्माण कार्यो के लिए राशि स्वीकृत किये जाने पर जनप्रतिनिधियों ने सांसद का माना आभार
सांसद बंटी विवेक साहू ने अपनी सांसद निधि से थांवरीकलां, बींझावाड़ा, खैरीरानी और हिवरावासुदेव में 11 लाख 75 हजार के विभिन्न निर्माण कार्यो की सौगात ग्रामीणजनों को दी है। उक्त राशि स्वीकृत किये जाने पर चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, सौंसर के पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड, विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा, चौरई ग्रामीण मंडल पांजरा अध्यक्ष विजेन्द्र ठाकुर, बींझावाड़ा सरपंच अनिल सनोडिया, चांद मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह ठाकुर (रघुवंशी), छिन्दवाड़ा ग्रामीण (रोहनाकलां) मंडल अध्यक्ष रमाकांत रघुवंशी, भाजपा मंडल मोहखेड़ अध्यक्ष गगन गिरिराज घटकडे़, मोहखेड़ के पूर्व मंडल अध्यक्ष सदन साहू सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यक्रताओं व आमजनों ने सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया