रेत माफिया इन दिनों दिन रात कर रहे नदियों में अबैध रेत उत्खनन एवं परिवहन….
छिदवाडा(चौथा स्तंभ)जिले की नदी-नाले मैं इन दिनों रेत का अबैध उत्खनन जोरों पर है रेत माफिया बिना रोक-टोक के अवैध रेत का उत्खनन कर रहे हैं माफिया इतना सक्रिय है कि जिले में उनको किसी का खौफ नहीं इसकी मुख्य वजह है सत्ताधारी नेताओं का संरक्षण एवं एवं खनिज विभाग से मिलीभगत कर यह काम चल रहा है आज जिले की हर तहसील पर रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है जिले की बड़ी-बड़ी नदियों में आज रेत का उत्खनन किया जा रहा है और इन नदियों को खोखला किया जा रहा है लेकिन जिले में बैठे खनिज अधिकारी, खनिज निरीक्षक कुंभकर्णी नींद से कब जाएंगे यह सोचने का विषय है रेत माफिया द्वारा सुबह से ही नदियों पर मजदूरों से भी पानी के अंदर से रेत निकाल कर परिवहन किया जा रहा है लेकिन जिले मे बैठे खनिज अधिकारी मौन बैठे है ।शहर में रोज सैकड़ों की संख्या में ट्रक एवं डंपर से अवैध गिट्टी रेत मुरम की सप्लाई की जा रही है लेकिन जिले में बैठे खनिज अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है।

राजस्व विभाग रेत माफिया पर कार्यवाही…?
जिलें में इन दिनों खनिज विभाग के अधिकारी एंव खनिज इंस्पेक्टर कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं उन्हें जिलें में हो रहे अवैध उत्खनन दिखाई नहीं दे रहा है,ऐसा मामला आज दिखने को मिला जंहा राजस्व विभाग ने बडी कार्यवाही करते हुए

नायब तहसीलदार नदी में हुई अवैध उत्खनन की नपाई करते हुए
कन्हान नदी से हो रहा अवैध रेत का उत्खनन रोकने के लिए नायब तहसीलदार गये तो रेत माफिया देख कर ट्रैक्टर चालक भाग गया, लेकिन पीछा करके रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा गया, और एक ट्रैक्टर ट्राली पर कार्यवाही की गई है मिली जानकारी के मुताबिक पंखा दफाई के पास से ग्राम चिकटबरी में एक नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर कन्हान नदी से रेत से ओवरलोड हो रहा था रेत भरने के बाद नदी के ऊपर लाया गया एवं घाट में रोका गया रोकने के दौरान
ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया जिस पर नया तहसीलदार द्वारा पीछा करके नगरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में पकड़ा गया प्रतिवेदन बनाकर जिला कलेक्टर को सौंपने की बात कही गई जा रही है वहीं ट्रैक्टर ट्राली जुन्नारदेव थाने में अभी रक्षा में खड़ा कराया गया है बताया जा रहा है कि 115 घन मीटर रेट का उत्खनन नदी से किया जा चुका है जिसका प्रकरण दर्ज किया गया है….

खनिज विभाग के अधिकारी एंव खनिज इंस्पेक्टर बैठे हैं एसी ऑफिस में.?
जिलें में इन दिनों रात दिन मुरम, रेट, गिट्टी का अवैध उत्खनन हो रहा है लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी एवं इंस्पेक्टर इन दिनों अपने ऑफिस से ही बाहर नहीं निकल रहे हैं, शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते इससे यही लगता है कि रेत माफिया एवं खनिज विभाग की इन दिनों मिली भगत चल रही है…