छिंदवाड़ा-सिवनी मार्ग को फोरलेन में विकसित करने की धोषणा…

Chautha Sthambh

छिंदवाड़ा-सिवनी मार्ग को फोरलेन में विकसित करने की धोषणा

2500 करोड़ की लागत से होगा निर्माण…

(चौथा स्तंभ) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सावनेर छिंदवाड़ा-सिवनी मार्ग को फोरलेन में विकसित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर लगभग ₹2,500 करोड़ की लागत आएगी तथा आगामी 6 माह में कार्य प्रारंभकर दिया जाएगा. सावनेर से सिवनी के लिए अभी 4 घंटे का समय लगता है जो फोरलेन बनने के बाद 2 घंटे ही लगेंगे. यह फोरलेन रोड लगभग 150 किलोमीटर लंबा होगा. इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी, क्षेत्रीय यातायात को गति मिलेगी, औद्योगिक एवं कृषि उत्पादों का परिवहन सुगम होगा और लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होंगे.

जामसांवली हनुमान पथ बनेगा :

- Advertisement -
  • सावनेर से सौंसर से पहले यह फोरलेन जामसांवली स्थित चमत्कारिक हनुमान मंदिर के प्रस्तावित हनुमान पथ से भी जुड़ेगा. मंदिर संस्थान के निवेदन पर इस फोरलेन को जामसांवली स्थित चमत्कारिक हनुमान मंदिर से जोड़ने के लिए विशेष…

    आने-जाने वाले हजारों लोगों को होगा लाभ…

    उल्लेखनीय है कि नागपुर और छिंदवाड़ा के बीच हर दिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही है. इसके अलावा जामसांवली हनुमान मंदिर में भी नागपुर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग दर्शन करने जाते हैं. ऐसे में सावनेर से सिवनी तक फोरलेन और इससे जुड़े हनुमान पथ से हर दिन हजारों लोगों की आवाजाही सुगम और सुरक्षित हो सकेगी. ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उज्जैन में बनाए महाकाल लोक की तर्ज पर जामसांवली में ₹314 करोड़ की लागत से हनुमान लोक का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका पहला चरण लगभग पूर्ण हो चुका है. हनुमान पथ फोरलेन से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को जामसांवली पहुंचने में सुविधा होगी.

    पहल की जाएगी. इसे ‘हनुमान पथ…

    फोरलेन’ के रूप में विकसित किया जाएगा. यह मार्ग लगभग 21 किलोमीटर लंबा होगा जो सौंसर क्षेत्र के बजाज चौक से नागपुर-भोपाल फोरलेन मार्ग (राजना)तक बनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री गडकरी से जामसांवली में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान संस्थान पदाधिकारियों ने हनुमान पथ फोरलेन और सावनेर-छिंदवाड़ा-सिवनी फोरलेन की मांग की थी.

    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *