बच्चों ने बडी धूमधाम से मनाया गया तान्हा पोला..

Chautha Sthambh

बच्चों ने बडी धूमधाम से मनाया गया तान्हा पोला..

बच्चें उत्साह और उंमग के साथ लकडी के बैल लेकर धर धर पहुंचे…

छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) जिलें में आज बड़े धूमधाम से बच्चों ने तान्हा पोला मनाया, तान्हा पोला को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह नजर आया, आज बच्चों की स्कूल की छुट्टी होने के कारण बच्चों ने लकडी और मिट्टी से बने बैल लेकर धर धर पंहुचे, तान्हा पोले के लेकर पिछले दो दिनों से बाजार में भी लकडी और मिट्टी से बने नंदी की दुकानें सजी हुई थी, मिट्टी से बने आकर्षक नदी खरीदकर लोगों ने पूजन किया


जिलें में पोला पर्व का विशेष महत्व है पोल पर किसान बैलों की सेवा कर पूजन करते हैं दूसरे दिन बच्चे तान्हा पोला मनाते हैं, सुबह से ही बच्चे लकड़ी और मिट्टी से बने नदी लेकर घरों और दुकानों पर पहुंचते हैं बच्चे धर धर नंदी को लेकर जाते है और लोगों नदी का पूजन कर बच्चों को पैसे और चॉकलेट दी,

गणेश चौक में भी मनाया गया तान्हा पोला…

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परम्परागत रूप से संपन्न होने वाले पोला पर्व के दूसरे दिन तान्हा पोला का कार्यक्रम बड़े उत्साह और उमंग के साथ सैकड़ों बच्चों ने लकड़ी के घुरले बढ़िया सजाकर लाए थे कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी घुरलो का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया फिर आरती और पुष्पांजली के संपन्न होने के बाद तोरण का पूजन कर विधिवत रूप से तोड़ने के बाद बच्चों ने तोरण लुट कर दौड़ प्रारंभ की काल भैरव मंदिर में हनुमान जी का टीका लगाकर वापिस बाड़े पहुंचे जहां प्रथम द्वितीय तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार दिया गया और विशेष पुरस्कार चार प्रतियोगियों का सुंदर बैल सज्जा के लिए दिया गया, प्रसाद वितरण और सभी आए हुए बच्चों को बोझारा दिया गया सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं बच्चे उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *