ड्राइवर के साथ हुई मारपीट की शिकायत करने के उपरांत भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई….
चालक परिचालक संघ ने विरोध दर्ज करते हुए अनुविभागिय अधिकारी को सौपा ज्ञापन….
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ ) जिलें के परासिया के
कोसमी मंदिर में ट्रक ड्राइवर के द्वारा पूजा पाठ करते समय नायाब तहसीलदार और पटवारी द्वारा मारपीट करने का मामला इस समय गरमाया हुआ है..
नायब तहसीलदार के द्वारा ट्रक ड्राइवर के साथ मार पीटने के खिलाफ ज्ञापन….
परासिया थाना अंतर्गत कोसमी मंदिर में हुई ड्राइवर के साथ मारपीट के विरोध में चालक/ परिचालक संघ इस बात का विरोध दर्ज करते हुए क्रोधित नजर आ रहा है और अपने ड्राइवर साथी के साथ हुई मारपीट के विरोध में निरंतर प्रशासन से मांग कर रहा है कि जिस अधिकारी द्वारा ऐसा कृत किया गया है उसे पर कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआरआई दर्ज की जाए। किंतु पुलिस विभाग उच्च अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की स्थिति में नहीं है ऐसी स्थिति में चालक परिचालक संघ अपने आप को तुछ महसूस कर रहा है और कानून व्यवस्था पय सवाल उठा रहे है..
हरिजन ड्राइवर के साथ हुई मारपीट पूरा ड्राइवर संध विरोध में…
परासिया नायब तहसीलदार के द्वारा
19 अगस्त दिन
मंगलवार को विशाल सारेनकर ट्रक ड्राइवर जो कि हरिजन समाज से है उसके साथ नायब तहसीलदार राम सूर्यवंशी और रामा टांडेकर पटवारी द्वारा मंदिर परिसर से मार पीट करते हुए मुख्य सड़क पर खड़े ट्रक तक लाया गया जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि उक्त व्यक्ति ने कोई गंभीर अपराध किया हो। परन्तु जानकारी के अनुसार सिर्फ ट्रक ड्राइवर की इतनी ही गलती इतनी थी कि अधिकारी द्वारा कहा गया था कि ट्रक ले जाकर थाने में खड़ा करें लेकिन ट्रक ड्राइवर ने हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए
कोसमी मंदिर में ट्रक खड़ा कर दिया जिसके चलते नायब तहसीलदार और पटवारी द्वारा मंदिर परिसर में ही मार पीट करते हुए मुख्य सड़क तक लाया गया यहा पूरी घटना मंदिर के सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई।

ट्रक ड्राइवर के साथ मार पीट के विरोध में सौपा गया ज्ञापन….
चालक परिचालक संघ, ट्रेड यूनियन और रोड कंस्ट्रक्शन बेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा 20/8/2025 को अनुविभागीय अधिकारी परासिया को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई कि तहसीलदार और पटवारी पर एफआरआई दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए। अन्यथा कार्यवाही ना होने के एवज में समस्त टूक ड्राइवर उग्र आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपते समय चालक परिचालक संध के अध्यक्ष देवेन्द्र डेहरिया ने कहा कि यदि इसी तरह सेअधिकारियों द्वारा ट्रक ड्राइवरों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर मार पीट किया जाता है तो ये एक प्रकार से सारी हरिजन जाति का अपमान है और किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को संविधान अनुसार यह अधिकार भी नहीं है। चूंकि कोयलांचल क्षेत्र में ड्राइवरों के साथ इस तरह की घटनाएं आम बात हो गई है जबकि क्षेत्र में रोजगार के अन्य साधन ना होने के कारण ज्यादातर लोग वाहन चलाकर ही अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है और ऐसी स्थिति में अधिकारियों द्वारा ऐसे कृत्य किए जाएंगे तो क्षेत्र में अपराधों में वृद्धि होना तय है। जिसका जिम्मेदार प्रशासन ही होगा। ट्रक ड्राइवर विशाल सारेनकर जो की हरिजन समाज से है ऐसे व्यक्ति के साथ सार्वजनिक स्थलों पर मार पीट करना सारे समाज का अपमान करना है।

ट्रक ड्राइवर की शिकायत अनुसार…
ट्रक ड्राइबर विशाल
सारेनकर का कहना है कि वह 19 अगस्त को गिट्टी भरकर छिंदवाड़ा से परासिया आ रहा था जिसे टोल टैक्स के पास तहसीलदार द्वारा रोककर बाहन के दस्तावेज मांगने पर टुक ड्राइवर ने पूर्ण दस्तावेज रालटी सहित प्रस्तुत करने पर भी अधिकारी द्वारा कार्यवाई करने की बात कहकर 50,000 की मांग की गई ट्रक ड्राइवर के द्वारा पैसे ना देने के एवज में ट्रक को थाना परिसर परासिया में खड़े करने के लिए आदेशित किया गया था। जिसके उपरान्त ट्रक ड्राइवर ने परासिया आते समय कोसमी मंदिर में दूक रोककर हनुमान दादा की पूजा करने मंदिर चला गया तभी नायाब तहसीलदार और पटवारी द्वारा मार पीट करते हुए मुख्य सड़क तक लाया गया।.