जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ध्वाजारोहण को लेकर कांग्रेस ने मंत्री शाह का पुतला फूंका ।
(चौथा स्तंभ) रतलाम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ध्वाजारोहण के लिए जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह का नाम आने के बाद दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मंत्री का पुतला जलाकर उनसे ध्वजारोहण न कराने की मांग की। पुतला जलाते हुए पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच छीना झपटी भी हुई।

कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर से ध्वाजारोहण कराने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा अगर मंत्री शाह के हाथों ध्वजारोहण होता है तो यह भारतीय सेना का अपमान है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा रतलाम जिले में जिला मुख्यालय पर कैबिनेट मंत्री विजय शाह को ध्वजारोहण के लिए चुना है। मंत्री शाह रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री भी है। एक दिन पहले बुधवार को महिला कांग्रेस ने विरोध जताया था।
