थाना बिछुआ क्षेत्र में हुई सूने घर में चोरी…
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार..
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) जिलें के बिछुआ थाना अंतर्गत विगत दिनों हुई चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पूरी धटना जमुनिया कंला गांव की….
बिछुआ थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया कलां गांव से थोडी दूर अकेले मकान पर अज्ञात चोरों के द्वारा सूने घर पर ताला लगा पाये जाने से करीब 2 बजे से 6 बजे के बीच दरवाजा का ताला तोड़कर घर में घुसकर आलमारी से 02 नग सोने के नाक के मुँखड़ा, 02 नग सोने की छोटी अँगूठी, 02 जोड़ी चांदी की पैर पट्टी एवं नगदी 25 हजार रुपये चोरी कर ले जाना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था
50 हजार रुपये के जेवर और 25 हजार रुपये नगदी ले गयें थे चोर…
बिछुआ की जमुनिया कला गांव से एक सूने मकान से चोरों के द्वारा करीब 75 हजार की चोरी की गई थी, जामुनटोला में रोड के किनारे बना मकान पर अज्ञात चोरों के द्वारा सूने घर पर ताला लगा पाये जाने से दिन 03.30 बजे से 4बजे के मध्य दरवाजा का ताला तोड़कर घर में घुसकर आलमारी से (1) एक सोने का मंगलसूत्र काली गुरिया वाला जिसमे सोने की कुल 06 मनी लगी है कीमती 16,000/- रूपये (2) एक चांदी का कमरपट्टा (करधन) कीमती 12,000/- रूपये एवं नगदी 10,000/- (सभी पांचसौ के नोट) जुमला कीमतीः-38000/- रुपये।
अपराध का विवरण…
(1) प्रार्थीः- मनोज पिता स्व. मोतीलाल इन्दौरकर उम्र 32 साल निवासी ग्राम जमुनियाकलां थाना बिछुआ जिला छिंदवाड़ा मो.नं. 9630305008 की मौखिक रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अप.क्र.
323/2025 धारा 305 (a), 331(3) BNS पंजीबध्द किया गया।
(2) प्रार्थीः- जुगनलाल पिता चूनाराम इनवाती उम्र 32 साल ग्राम जामुनटोला पुलिस चौकी खमारपानी थाना बिछुआ जिला छिंदवाड़ा म.प्र. मो.नं. 6265527740 की मौखिक रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अप.क्र. 324/2025 धारा 305 (a), 331(3) BNS पंजीबध्द किया गया।
विवेचना के दौरान की गई कार्यवाहीः-
प्रकरण की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री निवेदिता गुप्ता के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये शीघ्र ही एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु अति. पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री आयुष गुप्ता एवं अनु. अधि. (पुलिस) चौरई भारती जाट से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी बिछुआ निरी. मोहनसिंह मर्सकोले द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपीगणों की तलाश पतासाजी करते हुये 03 संदेहियों को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ कर तीनों आरोपीगणों के कब्जे से चोरी गयी मशरुका जप्ती कार्यवाही की गई।
जप्त मशरुकाः– (1) चोरी गये सोने एवं चांदी के जेवरात कीमती करीबन 78 हजार रुपये की (2) घटना में प्रयुक्त मो.सा. क्र. MP28ZC7609 (3) घटना में प्रयुक्त लोहे की राड (बैलगाड़ी का सैला)
गिरफ्तार आरोपीगणः-
(1) वीरपाल पिता गुलदास तेकाम उम्र 25 साल निवासी ग्राम इमलीढाना रजौला पुलिस चौकी सिंगौड़ी थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा म.प्र.
(2) रोशन पिता नारायण धुर्वे उम्र 24 साल निवासी ग्राम इमलीढाना रजौला पुलिस चौकी सिंगौड़ी थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा म.प्र.
(3) बंटी पिता रामदीन मर्सकोले उम्र 21 साल निवासी ग्राम कतियाढाना पुलिस चौकी सिंगौड़ी थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा म.प्र.
पुलिस टीमः-
थाना प्रभारी बिछुआ निरी. मोहन सिंह मर्सकोले, चौकी प्रभारी उनि रविन्द्र सिंह डोंगरा, सउनि शिवशंकर सिंह राजपूत, प्र.आर. 67 पंकज मेजर, 231 प्रमोद कुमार धुर्वे, आर. 934 फूलभानशाह परते, 195 राकेश उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।