मोटर सायकल वाहन चोरी करने वालों पर की गई कार्यवाही….
छिंदवाड़ा/ परासिया थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरी गये वाहन एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
थाना चांदामेटा के अप0 क्र0 197/25 धारा 303 (2) बीएनएस की विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मोटर साईकिल पतासाजी हेतू पूर्व में सीसीटीव्ही फुटेज में चेक किये गये थे जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल को लेकर जाते हुए दिखाई देने पर आसपास के लोगों को सीसीटीव्ही फुटेज दिखाये गये थे। आज दिनांक 08.08.2025 को विवेचना के दौरान मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि सीसीटीव्ही फुटेज के संदिग्ध व्यक्ति रमपुरी जाटाछापर में घूमते हुए दिखायी देने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के ग्राम रमपुरी जाटाछापर पहुंचकर सूचना तस्दीक किये जो अपचारी बालक के घर में संदिग्ध लोग पाये गये अपचारी बालक के साथ पाये गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूरा नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम 01. अविनाश पिता सुरेश धुर्वे उम्र 22 साल निवासी झुर्रे थाना शिवपुरी, 02. अर्जुन पिता रामदरश कुशवाह उम्र 21 साल निवासी प्रसन्न विहार कालोनी झुर्रे थाना शिवपुरी के रहने वाले बताये जिनसे मोटर साईकिल चोरी के सम्बंध में हिकमतअमली से पूछताछ करने पर अपने साथी सोनू उर्फ मनोज उइके के साथ मिलकर चांदामेटा एवं ग्राम मोरडोंगरी, पटपड़ा, उमरेठ, न्यूटन, ग्राम झुर्रे और छिंदवाड़ा में मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किये। आरोपी/विधि उल्लंघनकर्ता बालक के मेमोरेण्डम में बताये अनुसार आरोपीयों के द्वारा चोरी किये गये 05 मोटर साईकिल एवं 01 स्कूटी विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।
आरोपी के नाम
- अर्जुन पिता रामदरश कुशवाह उम्र 21 साल नि0 प्रसन्न बिहार कालोनी झुर्रे
थाना शिवपुरी जिला छिंदवाड़ा
- अविनाश पिता सुरेश धर्वे उम्र 22 साल नि0 प्रसन्न बिहार कालोनी झुर्रे
जप्ती वाहन – 05 मोटरसायकल, 01 स्कूटी वाहन कुल कीमती 2,80,000 रूपये की बरामद किए..