त्यौहार को शांति और सौहार्द्र के साथ मनाने का दिया संदेश…
छिदंवाडा (चौथा -स्तंभ) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष रक्षाबंधन, भुजलिया पर्व एवं विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाना हैं, जिसे मद्दे नजर रखते हुयें शहर में शांति, कानून-व्यवस्था और सौहार्द्र बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर बस स्टैण्ड, फव्वारा चौक, गोलगंज, छोटी बाजार, गोलगंज, जैन मंदिर, अकबरी मस्जिद, करबला चौक, यातायात चौक, बडा तालाब एवं शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये पुलिस लाईन पहुंचा।

फ्लैग मार्च में अनु.अधि.पुलिस परासिया श्री जितेन्द्र जाट, डी.एस.पी यातायात श्री रामेश्वर चौबे, डी.एस.पी श्री ललित बैरागी, रक्षित निरीक्षक श्री आशीष तिवारी, यातायात थाना प्रभारी श्री राकेश तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली श्री आशीष धुर्वे, थाना प्रभारी कुण्डीपुरा श्री महेंद्र भगत, थाना प्रभारी देहात श्री गोविन्द सिंह राजपूत, निरीक्षक श्री आशीष उइके, सूबेदार श्री लोहित शेन्डे तथा पुलिस लाइन, थानों का बल भारी मात्रा में शामिल रहा। इसी प्रकार जिलें के समस्त थाना पुलिस बल के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा बल दंगा नियंत्रण सामग्री (बलवा सामग्री) के साथ पूरी तरह से तैयार एवं सतर्क हैं, इस दौरान पुलिस बल ने संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, आमजन में सुरक्षा की भावना को सशक्त करना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना था। प्रशासन आमजन से अपील करता हैं कि त्यौहारों को शांति, प्रेम और सौहार्द्र के साथ मनाएं, किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
पुलिस विभाग का यह प्रयास समाज में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम… हैं।
पुलिस प्रशासन आमजन की सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।