भव्य रूप से तामिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
छिदंवाडा(चौथा स्तंभ) प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम तामिया तहसील के सामने स्थित बड़ा देव मंदिर में पूजा अर्चना कर रैली प्रारंभ की गई। रैली तामिया नगर होते हुए जनपद प्रांगण पहुंची रैली में दिखाई दी

आदिवासी वेशभूषा की झलक रैली में झांकियां,लोक नृत्य,शाही ढोल डीजे की धुन में पारंपरिक वेशभूषा में लोगों ने किया नृत्य कार्यक्रम स्थल में सर्वप्रथम बाबासाहेब की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ साथ ही सामाजिक बंधुओ ने अपना उद्बोधन दिया अंतिम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था भी आयोजन समिति द्वारा की गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तामिया,नवीन मरकाम जिला पंचायत सदस्य,दयाराम इरपाची भाजपा मंडल अध्यक्ष तामिया,तुलसा परतेती जनपद अध्यक्ष,सुधीर यहके जनपद उपाध्यक्ष,भाजपा नेता दुर्गेश सलामे क्षेत्र के सरपंच,जनपद एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग,कृषि विभाग,सहकारिता विभाग का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।