सार्वजनिक भुजलिया उत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद बंटी विवेक साहू
छिन्दवाड़ा। सार्वजनिक भुजलिया उत्सव समिति छोटी बाजार द्वारा भुजलिया उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान छोटी बाजार माता मंदिर से चल समारोह निकला इस कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू प्रमुख रूप से शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भुजलिया उत्सव सनातन धर्म का एक महान पर्व है, जो हमारी संस्कृति, परम्परा और आपसी एकता का प्रतीक है। यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक मेल-जोल और भाईचारे को मजबूत करने का अवसर भी है।
