किसान आंदोलन की तैयारियों में जुटी कांग्रेस….. 20अगस्त को जिलें में किसान आंदोलन…
छिन्दवाड़ा:- जिलें में इन दिनों किसान खाद व बिजली के लिए इतना परेशान हो रहा कि जिलें में हर जगह किसान चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ,किसान पिछले एक वर्ष से खाद और बिजली के लिए परेशान हो रहे है । खाद मांगने पर किसानों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे। किसानों पर जारी अत्याचार के विरोध में कमलनाथ एवं नकुलनाथ के नेतृत्व में हल्ला बोल किसान आंदोलन 20 अगस्त 2025 को किया जाना है। आंदोलन की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

किसानों के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलेगी कांग्रेस…
कांग्रेस किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए उनके साथ खड़ी है, आगे भी खड़ी रहेगी। खाद के संकट के साथ ही किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के खिलाफ किए जाने वाले आंदोलन में किसान और कांग्रेस कांधे से कांधा मिलाकर चलेगी।
किसान आंदोलन की तैयारी में जुटी कांग्रेस
आंदोलन की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठकें प्रारंभ हो चुकी है इसी कड़ी में अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तीन ब्लॉकों की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठकों में बड़ी संख्या में अन्नदाता भाइयों ने हिस्सा लिया।
