झिरपा में मूंग खरीदी केंद्र प्रभारी ने हम्मालो को ठहराया दोषी….एसडीएम के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था..

Chautha Sthambh

झिरपा में मूंग खरीदी केंद्र प्रभारी ने हम्मालो को ठहराया दोषी एसडीएम के निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था

समिति प्रबंधक और कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप

छिदंवाडा/ तामिया तहसील अंतर्गत झिरपा में समर्थन मूल्य पर चल रही मूंग खरीदी में किसानों के साथ बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। खरीदी केंद्रों पर प्रति बोरी में निर्धारित 50 किलो 530 ग्राम के मानक के विपरीत 51 किलो 150 ग्राम तक तौल की जा रही है। अभी तक 5000 कुंटल मूंग झिरपा केंद्र से तोली गई है। समिति प्रबंधक ने 5000 कुंटल मूंग में 1किलो 200 ग्राम अतिरिक्त लेकर 50 कुंटल मूंग जिसकी लगभग कीमत 430000 है किसानों से लिया गया ।

वही एसडीएम के निरीक्षण के बाद भी प्रबंधक की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है अभी भी किसानों से 1 किलो 200 ग्राम अतिरिक्त लिया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है।


किसानों ने कहा कि अभी तक खरीदी गई मूंग की जांच की जाए और जो अतिरिक्त तुलाई हुई है। वो किसानों को बापिस की जाए। आप को बता दे कि वेयरहाउस और मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन केंद्रों पर यह अनियमितता हो रही है। समिति प्रबंधक और कर्मचारी मिलकर यह गड़बड़ी कर रहे हैं। अब तुलाई में अनियमितता से किसान और परेशान हैं। किसानो ने जिला प्रशासन से जांच की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस गड़बड़ी पर रोक नहीं लगी तो वे आंदोलनd करेंगे।आपको बता दे कि समिति प्रबंधक मुनीम पटेल द्वारा किसानों के साथ धोखा कर बड़ा घोटाला किया जा रहा हे

रवि नुनारिया खरीदी केंद्र प्रभारी

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *