सहायक आयुक्त ने तीन शिक्षकों किया बडी करवाई…
छिदंवाडा/ जिलें के ट्राइबल ब्लॉकों में इन दिनों शिक्षा का स्तर नीचे गिरते जा रहा है ये एक बडी चिंतक का विषय है….
शिक्षकों पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा विकासखंड बिछुआ की शासकीय प्राथमिक शाला थुयेपानी में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के भ्रमण के दौरान शाला में बच्चों का अक्षर ज्ञान एवं संख्या ज्ञान तथा नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण नहीं होना पाये जाने पर 03 प्राथमिक शिक्षकों की 02 वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकी जाकर प्रकरण समाप्त किया गया। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री मरकाम ने बताया कि जिले के विकासखंड बिछुआ की शासकीय प्राथमिक शाला थुयेपानी में 04 जुलाई 2025 को कलेक्टर श्री सिंह के भ्रमण के दौरान शाला में बच्चों को अक्षर ज्ञान एवं संख्या ज्ञान नहीं होना पाया गया, छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण होना नहीं पाया गया, निरीक्षण दिवस में मध्यान्ह भोजन भी नहीं बनाये जाने के कारण पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने से कार्यालयीन पत्र 22 जुलाई 2025 को दो प्राथमिक शिक्षक श्री कुंवरलाल चौरिया व श्री शिवशंकर चौरसिया एवं एक सहायक शिक्षक श्री जानिक राव सराठे को कारण बताओ सूचना पत्र दिया जाकर उत्तर चाहा गया।
शिक्षकों ने समय पर कारण बताओ सूचना का समय पर उत्तर नहीं दिया
प्राथमिक शिक्षक श्री चौरिया द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर 28 जुलाई 2025 को प्रस्तुत किया गया व प्राथमिक शिक्षक श्री चौरसिया द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया एवं सहायक शिक्षक श्री सराठे द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर 25 जुलाई 2025 को प्रस्तुत किया गया, तीनों ही शिक्षकों का प्रस्तुत उत्तर समाधानकारक नहीं पाया गया। इसलिये म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 के उपनियम (IV) के अंतर्गत तीनों शिक्षकों श्री चौरिया व श्री चौरसिया एवं श्री सराठे की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाकर प्रकरण समाप्त किया गया है।..