कृषि विभाग के अधिकारी की लापरवाही,गेहूं की बुआई का समय आया, अनुदानित बीज के अभाव में धरती पुत्र परेशान…
छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) जिलें में इन दिनों किसानों के लिए मार्गदर्शन देने वाला विभाग ही सुस्त दिख रहा है, क्योंकि गेंहू की बुआई का समय आ गया है, लेकिन अनुदानित बीज के अभाव में धरती पुत्र परेशान हो रहा है, क्योंकि छिंदवाड़ा जिलें के कृषि विभाग के द्वारा अभी तक गेहूं बीज की डिमांड नहीं रखी गई है
कृषि विभाग के उच्च अधिकारी की लापरवाही के कारण सरकारी आपूर्ति में देरी देखी जा रही है और कृषि विभाग के ब्लॉक अधिकारी का कहना है कि इस बार कोई बीज नही आयेगा.. हम लोग अभी खाद के वितरण में लगें है तो किसानों की गेहूं बीज कौन देगा, किसानों ने आपने खेत पहले खेत तैयार लेकिन बीज नहीं मिलने के कारण बाजार से महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर किसान..
छिंदवाड़ा जिलें में गेहूं की बुआई का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन किसानों के सामने इस बार बीज की भारी किल्लत खड़ी हो गई है। कृषि विभाग की ओर से मिलने वाले अनुदानित बीज वितरण केंद्रों तक नहीं पहुंचने से किसान बाजार से महंगे दामों पर बीज खरीद रहे है। कृषि विभाग के ब्लॉक ऑफिस में गेंहू बीज की अनुपलब्धता ने बुआई की तैयारी में अड़चन डाल दी है।
अधिकारी की लापरवाही से रुकी आपूर्ति…
कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक जिलें के कृषि विभाग के ऑफिस में गेंहू नही पहुंची है, अधिकारी का कहना है कि जिलें को अभी तक राज्य सरकार से विभाग को आपूर्ति नहीं की गई हो पाई है। इसका असर जिले के बीज वितरण केंद्रों पर साफ नजर आ रहा है, जहां किसान सुबह से बीज की उम्मीद में पहुंचते हैं लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। किसान का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी बीज वितरण में देरी से उनकी बुआई प्रभावित हो रही है। जिन किसानों के पास आर्थिक संसाधन हैं, वे बाजार से बीज खरीद रहे हैं जबकि छोटे किसान सरकारी आपूर्ति का इंतजार कर रहे हैं।
बाजार में महंगे दामों पर बिक रहे बीज….
किसानों ने बताया कि बाजार में गेहूं के बीज की कीमत 55 रुपए से 85 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है जबकि सरकारी अनुदान पर मिलने वाला बीज लगभग 30 रुपए प्रति किलो में उपलब्ध होता है। इस कारण बुआई की लागत में भारी इजाफा हो गया है। किसानों ने जिला प्रशासन एंव राज्य सरकार से मांग की है कि छिंदवाड़ा जिलें में बीज की आपूर्ति तुरंत शुरू की जाए, ताकि बुआई के उपयुक्त समय में कार्य पूरा किया जा सके..
चौरई ब्लॉक कृषि अधिकारी अधिकारी का कहना…
अभी तक विभाग की ओर से गेंहू बीज की आपूर्ति नहीं की गई है सिर्फ ब्लॉक में अभी चना और सरसों के बीज आए हैं गेहूं का बीज नहीं आया है और उम्मीद नहीं है कि इस बार गेहूं का बीज आ जाए, आप प्राईवेट दुकानों या अन्य जगह से बीज खरीद सकते है….

