जिला स्तरीय मेला आज होगा आयोजित…
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर
छिंदवाड़ा(चौथा स्तंभ) नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत एक जिला स्तरीय मेला आयोजित किया जा रहा है।
यह मेला दिनांक 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार को दोपहर 12 बजे से छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में आयोजित होगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को विभिन्न शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ एक ही मंच पर उपलब्ध कराना है।
मेले में निम्न प्रमुख योजनाओं से संबंधित सूचना, परामर्श एवं आवेदन सुविधा स्टॉल लगाए जाएंगे —
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0
होम लोन एवं ब्याज सब्सिडी योजना
स्ट्रीट वेंडर (PM SVANidhi) योजना
शहरी आजीविका मिशन
आयुष्मान भारत योजना
हेल्थ कैम्प
उज्ज्वला योजना
विश्वकर्मा योजना
प्रधानमंत्री सूर्यधर योजना
अन्य हितग्राहीमुखी योजनाएँ
इस मेले में नगर निगम एवं अन्य शासकीय एजेंसियां भी सहभागिता करेंगी, ताकि हितग्राहियों को योजनाओं का समग्र लाभ एक ही स्थान पर प्राप्त हो सके।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि इस मेले के माध्यम से नागरिकों को योजनाओं की जानकारी सरलता से उपलब्ध होगी तथा आवेदन की प्रक्रिया पारदर्शी और त्वरित होगी।
नगर पालिका निगम ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और उनका लाभ उठाएँ।

