सहकारी समिति के सदस्य कृषक समितियों से उर्वरकों का उठाव शीघ्र करें – कलेक्टर श्री नारायन….
जिले के सभी डबल लॉक केन्द्र, समितियो एवं निजी क्षेत्र मे उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण है – उप संचालक कृषि श्री सिंह…
छिन्दवाड़ा(चौथा स्तंभ) रबी सीजन की शुरूआत हो चुकी है एवं कृषकों द्वारा बोनी हेतु खेतो की तैयारी प्रारंभ की जा चुकी हैं। जिले में रबी सीजन में मुख्यतः गेहॅू, चना एवं सब्जी की फसल की बोनी की जाती हैं। कृषकों को बोनी हेतु बीज के साथ बेसल डोज के रूप में मुख्यतः एनपीके, डीएपी, सिंगल सुपर फास्फेट एवं पोटाष उर्वरक की आवष्यकता होती हैं एवं टॉप डेªेसिंग हेतु कृषकों को यूरिया की आवष्यकता पडती हैं।
जिले में डबल लॉक केन्द्रों, सहकारी समिति एवं निजी क्षेत्रों मे पर्याप्त मात्रा मे उर्वरकों का भंडारण कराया गया हैं। सेवा सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा मे उर्वरकों का भंडारण हैं। सहकारी समिति द्वारा कृषकों को क्रेडिट में उर्वरकों का विक्रय किया जाता हैं। समितियों से उर्वरकों का शीघ्र उठाव किये जाने हेतु समिति प्रबंधकों एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले को किसानों के बीच में प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देष दिए गए हैं। अतः किसान भाईयों से अपील है कि समिति के सदस्य तत्काल उर्वरकों का उठाव करे, ताकि अधिक से अधिक उर्वरक जिले को उपलब्ध हो सके।
ऐसे कृषक जो नगद मे उर्वरक क्रय करना चाहते है, वह नजदीक के डबल लॉक केन्द्र, मार्केटिग सोसायटी, एमपी एग्रो एवं निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों पर जाकर उर्वरक क्रय कर सकते हैं। वर्तमान मे जिले में यूरिया 9086 मे.टन, एनपीके 7800 मे.टन, डीएपी 3781 मे.टन, सिंगल सुपर फास्फेट 14650 मे.टन, पोटाष 2870 मे.टन उर्वरक उपलब्ध हैं। जिले को लगातार उर्वरकों की रैक प्राप्त हो रही हैं।
