किसानों की समस्याओं पर गरजे कांग्रेसी, जमकर किया विरोध प्रदर्शन
–तहसीलदार को सौंपा छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
छिन्दवाड़ा(चौथा स्तंभ) भाजपा की सरकार में किसानों की आय भाषणों व घोषणाओं में ही दोगुनी हो रही। जबकि हकीकत व जमीनी स्तर पर परेशानियां व समस्याएं चौगुनी हो चुकी है। किसान भाइयों का शोषण सतत रूप से जारी है। अन्नदाता कभी खाद के लिए संघर्ष तो कभी अपनी ही उपज के लिए उचित मूल्य की मांग सरकार से करने को मजबूर है।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु निरंतर प्रयासरत है। नेताद्वय के निर्देशन व मार्गदर्शन में कांग्रेस लगातार किसानहित में आंदोलन, धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को चेता रही। इसी कड़ी में मोहखेड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किसान भाइयों की समस्याओं के अविलम्ब निराकरण हेतु धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को अपनी छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया। कांग्रेस ने प्रस्तुत ज्ञापन में उल्लेख किया कि मक्का फसल का समर्थन मूल्य 2400 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, किन्तु वर्तमान में केवल 1300-1500 रुपए प्रति क्विंटल के दाम से खरीदी की जा रही, जबकि इस मूल्य से किसानों की लागत भी नहीं निकल पाएगी। अति वर्षा व यलो मोजेक के चलते सोयाबीन की फसल बर्बाद हो चुकी है, जिसका मुआवजा सरकार को देना चाहिए, किन्तु कम फसल होने के चलते सरकार उसकी खरीदी उचित मूल्य पर कर रही है, जबकि मक्का की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जानी चाहिए। खरीफ की फसलों के लिए पर्याप्त खाद व बीज का इंतजाम नहीं था जिसके चलते किसानों को बड़ी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। रबी सीजन की फसलों के लिए पर्याप्त खाद व उत्तम किस्म के बीजों का इंतजाम किए जाने की मांग की है।
वर्तमान में बिजली सप्लाई बार-बार बाधित हो रही है जिसके चलते किसानों की विद्युत मोटर पम्प खराब हो रहे। नियमित रूप से 12 घंटे की बिजली सप्लाई दी जाए साथ ही वोल्टेज की समस्या व खराब हो चुके ट्रांसफार्मरों में सुधार किया जाए, जहां आवश्यकता है वहां तत्काल नए ट्रांसफार्मर लगाए जाए। मोहखेड़ ब्लॉक के गांव-गांव में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है जिस पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाए। खुलेआम गुंडागर्दी हो रही। गुंडों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते अवैधानिक गतिविधियां खुलेआम संचालित हो रही जिस पर रोक लगाने हेतु ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
आयोजित धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे ने किसानों के साथ सरकार के द्वारा किए जा रहे अन्याय पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि आज किसान भाइयों को इतना मजबूर कर दिया गया है कि उन्हें हर जीच मांगनी पड़ रही, आंदोलन करना पड़ रहा फिर भी सरकार किसान हित में निर्णय नहीं ले रही। ऐसी सरकार को सरकार करने में भी शर्म आती है जिसे किसानों की जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि मोहखेड़ ब्लॉक में भ्रष्टाचार चरम पर है, अपराधी बेखौफ है, क्योंकि उन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। यानी यह सरकार आम आदमी की नहीं बल्कि अपराधियों, गुंडों व भ्रष्टाचारियों की सरकार है।
आयोजित धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सौंसर विधायक श्री विजय चौरे ने भाजपा सरकार व छिन्दवाड़ा सांसद को घेरते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की मूल जड़ दोनों है। सांसद अपने कार्यकाल के विकास कार्य नहीं बता पा रहे तो कम से कम जनता को यह बताए कि उन्होंने भ्रष्टाचार की राशि से कितनी जमीनें खरीदी। उनके इशारों पर सरकारी दफ्तरों से लेकर हर जगह अवैध वसूली की जा रही। सांसद को जनता से ज्यादा चिंता स्वयं की है, कहां जमीन खरीदी जाए, किसकी जमीन हड़पी जाए वे पूरे समय इसी गुणा भाग में लगे रहते हैं।
आयोजित धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपते समय प्रतीम पटेल, लखीचंद पवार, रघुवीर मोहने, विजय गावंडे, गुलाब चौधरी, पप्पू शर्मा, मनोज कड़वे, अनिरुद्ध टेकले, मनोज सिन्हा, सूरज सोनघरे, फैयाज खान, अशोक फरकारे, नरसिंह साहू, मिलिन घाघरे, मोरेश्वर घटकड़े, मेहमूद खान, कैलाश डोंगरे, ओम नारायण राजनकर व बंटी फटिंग सहित मोहखेड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।

