सांसद स्वदेशी मेले ने पीड़ित परिवारों को दी 5-5 लाख की आर्थिक सहायता
- चार विजेताओं को सांसद बंटी विवेक साहू ने बांटे स्कूटर
छिन्दवाड़ा (चौथा स्तंभ)पोला ग्राउंड छिन्दवाड़ा में गत दिनों सांसद स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें शहर और जिले भर से आये हुए लोगों ने स्वदेशी सामग्री की खरीदी भी की थी। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था। सांसद स्वदेशी मेले की आयोजन समिति ने परासिया और छिन्दवाड़ा शहर में गत दिनों जहरीली सिरप से हुई बच्चों की मौत पर पीड़ित परिवारों का सहयोग करते हुए परिवार जनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी है। वही सांसद स्वदेशी मेले के दौरान निकाले गये लक्की ड्रॉ में चारों विजेताओं को सांसद बंटी विवेक साहू के द्वारा 4 स्कूटी की चाबी भी प्रदान की गई। चारों विजेताओं में उमा लोखंडे, ज्योति मोहबे, संध्या भारती और आरएचएस बघेल शामिल है।
