कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक रंगनाथन गोविंदन गिरफ्तार…

Chautha Sthambh

कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार…

मध्यप्रदेश तमिलनाडु में SIT की बड़ी कार्रवाई..

छिंदवाड़ा (चौथा स्तंभ) मध्य प्रदेश एवं तमिलनाडु एसआईटी टीम को आज बड़ी सफलता मिली है। ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया गया है। कंपनी का मालिक पुलिस से बचने के लिए लगातार बदल रहा था ठिकाना..

छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में SIT ने बड़ी कार्रवाई की है…

- Advertisement -
  • छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में SIT ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को हिरासत में लिया है। पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने रंगनाथन पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। रंगनाथन का घर तमिलनाडु के चेन्नई में है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

    12 सदस्यीय टीम कर रही छानबीन….

    छिंदवाड़ा के परासिया SDOP जितेंद्र जाट के मार्गदर्शन में 7 सदस्य टीम तमिलनाडु के कांचीपुरम गई है। अन्य पुलिसकर्मियों समेत छिंदवाड़ा की सायबर टीम भी तमिलनाडु में साथ है। वहीं एक ड्रग इंस्पेक्टर भी साथ है। SIT के अन्य वरिष्ठ अधिकारी अन्य पहलुओं पर छानबीन कर रहे है।

    कफ सिरप कांड के बाद प्रशासन अलर्ट…

    ग्वालियर में मैदान में उतरा ड्रग डिपार्टमेंट, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे…

    अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत
    गौरतलब है कि छिंदवाड़ा के परासिया के सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीन सोनी अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज कर रहे थे। निजी प्रैक्टिस के दौरान शिशुओं को ऐसी दवाइयां पर्चे पर लिखी गई, जिसके सेवन के बाद बच्चों को तेज बुखार और पेशाब में कठिनाई हुई और उनकी किडनी पर विपरीत प्रभाव पड़ा। कफ सिरप से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी पर ‘कोल्ड्रिफ’ नामक जहरीली कफ सिरप बनाने का आरोप है।

    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *